![](https://livenewindia.com/wp-content/uploads/2025/02/mp-news-780x470.png)
Mahakumbh: महाकुंभ से लौट रही बस और ट्रक में भयानक टक्कर, 7 तीर्थयात्रियों की मौत
Mahakumbh Returning Bus Terrible Accident In MP: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार की सुबह कुंभ यात्रियों का वाहन एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Mahakumbh Returning Bus Terrible Accident In MP: मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर मंगलवार को प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रैवलर वाहन गलत साइड से चल रहे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद दो अन्य कारें भी इस हादसे की चपेट में आईं। ट्रैवलर वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि यह हादसा सिहोरा गांव के पास हुआ है। ट्रैवलर वाहन में सवार लोग प्रयागराज से लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से गलत साइड पर चल रहे ट्रक से श्रद्धालुओं के वाहन की टक्कर हो गई। ट्रैवलर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, ट्रैवलर वाहन के पीछे चल रही कार भी हादसे का शिकार हुई।
आंध्र प्रदेश के निवासी है श्रद्धालु
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। हादसे का शिकार हुए लोग आंध्र प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जो ट्रैवलर वाहन हादसे का शिकार हुआ है, उसका नंबर आंध्र प्रदेश का है। इस वाहन में सवार लोग भी आंध्र प्रदेश के निवासी हैं। वहीं, ट्रैवलर वाहन के पीछे चल रही कार भी दुर्घटनाग्रस्त हुई, लेकिन एयर बैग की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
चकनाचुर हुई बस
सोशल मीडिया पर हादसे का भयानक वीडियो वायरल हो गया है जिसे देख आप इस भीषण हादसे का अंदाजा लगा सकते हैं। ट्रक और बस की टक्कर इतनी भयानक थी कि इसमें बस चकनाचूर हो गई। स्थानीय लोग ट्रक की छत पर चढ़ मदद कर रहे हैं। वहीं मौके पर क्रेन भी आ गई है।
हादसे पर सीएम मोहन यादव ने व्यक्त किया शोक
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, “जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। “जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
–आईएएनएस एसएनपी/एएस