
BJP: अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा का प्रपंच…
भोपाल से बीजेपी की मौजूदा सासंद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का आगामी लोकसभा चुनावों के लिए टिकट काट दिया गया है। इनकी जगह आलोक शर्मा को मौका दिया गया है। इसके बाद ही प्रज्ञा ठाकुर लगातार चर्चा में बनी हुई है और अब अपनी ही पार्टी के एक विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलती नजर आ रही हैं।

अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ने अपनी पार्टी के विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल मामला खजुरिया के विधायक सुदेश राय से जुड़ा हुआ है। खजुरिया में एक अवैध शराब की दुकान पाई गई है जो सुदेश राय की बताई जा रही है। प्रज्ञा ठाकुर ने अब इसी मामले उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा जो भी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा…
“मुझे शर्म आ रही है कि खजुरिया में पाई गई अवैध शराब की दुकान बीजेपी विधायक सुदेश राय की है। ये मुझे प्रशासन और वहां के लोगों ने बताया है। मैं इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगी।”
#WATCH | Bhopal, MP: BJP leader Sadhvi Pragya says, " …The illegal liquor shop in Khajuriya is of a BJP MLA Sudesh Rai. I feel ashamed. This was told to me by the administration and people over there…I will take strict action against this…" (04/03) pic.twitter.com/RJDvQ9r8jD
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 5, 2024
टिकट कटने को लेकर दिया था ये बयान
पहले प्रज्ञा ठाकुर ने उन्होंने कहा था, यह संगठन का फैसला है। इसमें ये नहीं सोचना चाहिए कि टिकट क्यों कटा और कैसे कटा। मैंने पहले भी टिकट नहीं मांगा था और अब भी नहीं मांगा। हो सकता है मेरे कुछ शब्द पीएम मोदी को शायद पसंद नहीं आए हों। उन्होंने कहा था कि वो मुझे कभी माफ नहीं करेंगे।