
प्रयागराज बॉर्डर पर वाहनों की एंट्री पर रोक, जौनपुर DM की श्रद्धालुओं से कुंभ न जाने की अपील…
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज बॉर्डर पर सभी बसों और चार पहिया वाहनों को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है। जौनपुर के DM दिनेश चंद्र ने महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 24 घंटे तक मेला क्षेत्र में न जाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में मेला क्षेत्र में भारी भीड़ के कारण स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस दौरान कुंभ में स्नान करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे अगले 24 घंटों तक मेला क्षेत्र में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि यह कदम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी प्रयागराज में जाने की स्थिति नहीं है। अभी वहां से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है। इसी को देखते हुए वहां पर 24 घंटे के लिए प्रवेश रोका गया है। ऐसी स्थिति में मेरा आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन करें। मैं जौनपुर के सभी श्रद्धालुओं से अपील करूंगा कि आप लोग अपने-अपने स्थानों पर जाएं या नहीं तो थोड़ा इंतजार कीजिए.
DM ने कहा कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, तो आप प्रयागराज के लिए प्रस्थान करिएगा। फिलहाल, आप लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से निशुल्क चाय-पानी की व्यवस्था की गई है। महाकुंभनगर में हुई भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि भगदड़ के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।
सीएम योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील
सीएम ने बताया कि भगदड़ को लेकर पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के अलावा विभिन्न अखाड़ों के संतों से उनकी बात हुई है। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील भी की। उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
अमेठी में सील की गईं सीमाएं
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज संगम में भारी भीड़ के कारण हुई भगदड़ को देखते हुए अमेठी की सीमाओं को सील किया गया. सभी वाहनों को जनपद की सीमा पर रोका गया है. प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को जनपद की सीमा पर रोका जा रहा है. श्रद्धालुओं से भरी कई बसें जनपद की सीमा पर रोकी गईं. अयोध्या, प्रयागराज हाईवे पर रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर पर और अमेठी प्रतापगढ़ के बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कड़ा पहरा लगाया है.
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रद्द की गईं
चंदौली में भी महाकुंभ के चलते तमाम रेलवे स्टेशन को अलर्ट पर रखा गया है. भीड़ को देखते हुए DDU स्टेशन से तमाम कुंभ स्पेशल ट्रेन रोक दी गई हैं. हजारों यात्री स्टेशन पर ही रोके गए हैं. रेल प्रशासन के साथ डिविजन के तमाम अधिकारी स्टेशन पहुंच गए हैं यात्रियों के लिए व्यवस्था की जा रही है.
सोनभद्र से लेकर रायबरेली, फतेहपुर, चंदौली में रोक
महाकुंभ में भगदड़ का असर अब आसपास के जिलों में देखने को मिल रहा है. सोनभद्र से लेकर रायबरेली, फतेहपुर, चंदौली में ही श्रद्धालुओं को रोका गया है ताकि प्रयागराज में भीड़ को काबू में रखा जा सके. रायबरेली में ट्रैफिक को देखते हुए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं तो वहीं कई जगहों पर यात्रियों को होल्ड एरिया में रखा गया है. फतेहपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को भी सीमा पर ही सुरक्षा बलो ने रोक लिया है.
आज करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं। मैं सभी से कहूंगा कि वह जिस भी घाट पर हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं हैं, सभी श्रद्धालु वहां जाने से बचें। सकुशल स्नान कराना हमारी प्राथमिकता है। प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है, इसलिए पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे और उसके बाद ही संत स्नान करेंगे।”