![](https://livenewindia.com/wp-content/uploads/2025/02/mahakumbh-118101216-1.jpg)
शाही स्नान को चले लाखों श्रद्धालु, सैकड़ों KM तक जाम में रेंग रही गाड़ियां
Mahakumbh Traffic Jam: प्रयागराज में जाम हर तरफ लोग फंसे हुए हैं. सड़कों पर गाड़ियां चल नहीं रहीं मानो रेंग रही हैं. प्रयागराज आने वाले लोग एक बार जाम की स्थिति को जरूर देख लें उसके बाद ही महाकुंभ पहुंचने का प्लान करें.
Mahakumbh Traffic Jam: माघी पूर्णिमा का पांचवां शाही स्नान बुधवार 12 फरवरी को है. इस शाही स्नान में गंगा नहाने की इच्छा लिए हजारों करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे है. महाकुंभ पांचवें शाही स्नान से पहले मध् प्रदेश के रीवा जिला में चाकघाट, सोहागी, कटरा और गंगेव में महाजाम लग गया. सड़कों पर हजारों गाड़ियों के फंसे होने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि चाकघाट से सोहागी तक लगभग 20 किमी लगा लंबा जाम लगा हुआ है.
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक ट्रैफिक प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.
कहां कितना जाम है, यहां देखें
बनारस से प्रयागराज जाने वाले रास्ते में भीषण जाम देखा जा रहा है. लहरतारा रोड पर जाम देखा गया. बात अगर सुबह 9.55 बजे की करें तो प्रयागराज के भीतर कमला नेहरू रोड पर जाम देखा गया. वही भारद्वाज आश्रम रोड से अमरनाथ झा मार्ग से काफी आगे तक जाम से बुरा हाल है. वहीं झूंसी के पास भी ट्रैफिक जाम है. सुनीता सिंह, सीता सिंह महाविद्यालय मार्ग के पास भी जाम लगा है.
यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए. मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें.
महास्नान की प्लानिंग से बढ़ी भीड़
जब से महाकुंभ शुरू हुआ है, तब से ही भारी भीड़ प्रयागराज का रुख कर रही है. वहां पर भीड़ का आलम कुछ ऐसा है कि सड़कों पर सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं. सड़क के खाली हिस्से तो कहीं नजर ही नहीं आ रहे. मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद वहां पर पहुंचने वाले लोगों की संख्या पहले से कम हुई थी लेकिन फिर लोगों ने सोचा कि फिलहाल कोई अमृत स्नान तो है नहीं तो ऐसे में यह मौका स्नान के लिए सही होगा. वीवीआईपी मूवमेंट भी लगभग खत्म हो चुका है. पीएम मोदी और सीएम योगी भी प्रयागराज आकर वापस आ चुके है ये सोचकर भीड़ फिर उमड़ पड़ी. फिर क्या था लग गया महाजाम
प्रयागराज संगम स्टेशन संगम घाट के पास होने की वजह से इस स्टेशन पर ज्यादा भीड़ पहुंची है. यहां से संगम घाट सिर्फ 3 कमी की दूरी पर है तो इतने ज्यादा लोग पहुंच गए कि इस स्टेशन को बंद करने की नौबत आ गई. लेकिन वहां का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन प्रयाग जंक्शन यात्रियों के लिए अभी भी खुला हुआ है।