
गजब! यूपी में योगी सरकार का चौकाने वाला फैसला, रातोंरात बना दिया नया जिला?
Uttar Pradesh New District Name: यूपी के प्रयागराज में एक नए जिले की घोषणा की गई। इसके तहत महाकुंभ मेला को नया जनपद बना दिया गया। डीएम ने यह आदेश जारी किया। जानें क्या है जनपद घोषित करने की परंपरा?
Prayagraj Mahakumbh New District Name: अगर कोई आपसे पूछे कि उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं तो आप बताएंगे कि 75 लेकिन यह पूरा सच नहीं है. योगी सरकार ने सूबे में एक और नया जिला बना दिया है. यह जिला प्रयागराज जिले के अंदर बनाया गया है. सरकार ने इस जिले का नामकरण भी कर दिया है. क्या आप यूपी के इस नए जिले (Uttar Pradesh New District Name) का नाम जाते हैं. शायद नहीं. कोई बात नहीं, हम इस नए जिले और इसके नाम के बारे में आपको विस्तृत जानकारी बताते हैं.
महाकुंभ मेला क्षेत्र बना नया जिला
अब महाकुंभ तक यूपी में 75 नहीं बल्कि 76 जिले होंगे. कुंभ और अर्ध कुंभ के मौके पर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है. शासन के निर्देश पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार देर शाम नए जिले की अधिसूचना जारी की है. महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं.
मेलाधिकारी बने डीएम
विजय किरन आनंद को महाकुंभ मेला जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई, जो इस जनपद के कलेक्टर मेलाधिकारी होंगे। वे सभी प्रकार के केसों में एक कलेक्टर की तरह सारे अधिकारों का उपयोग करेंगे। इस नोटिफिकेशन में उन्हें सभी पॉवर दिए गए हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के कुछ दिनों बाद तक अस्तित्व में महाकुंभ मेला जनपद रहेगा।