
Mahakumbh बना सियासी संग्राम का अखाड़ा… अब राहुल-प्रियंका लगाएंगे संगम में डुबकी
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 राजनीतिक संग्राम का अखाड़ा भी बनता जा रहा है. मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर विवाद के बाद अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कुंभ में स्नान करेंगे.
एक ओर धर्म और आस्था का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है और दूसरी ओर यह सियासी दलों के लिए राजनीति चमकाने और अपने समर्थकों को लुभाने का भी मौका है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा महाकुंभ में हिस्सा लेने आ रहे हैं। वे संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।
राहुल-प्रियंका लगाएंगे संगम में डुबकी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी सांसद बहन प्रियंका गांधी भी महाकुंभ में संगम की त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगी। कांग्रेस की तरफ से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि, उनके प्रयागराज दौरे की तारीख तय नहीं हुई है। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गंठबंधन को प्रदेश में सफलता मिली थी और अब कांग्रेस इस मोमेंटम को बनाए रखना चाहती है. राहुल और प्रियंका संगम में स्नान को महज एक धार्मिक विश्वास के तौर पर नहीं देखा जा सकता है. कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन मौके पर उन्होंने मोहन भागवत और आरएसएस की सख्त आलोचना की थी. इसके ठीक बाद महाकुंभ में जाकर गांधी परिवार सनातन के लिए अपनी आस्था जनता के सामने पेश करना चाहता है.
अहम है राहुल-प्रियंका का महाकुंभ दौरा
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि समाजवादी पार्टी की तरफ से महाकुंभ को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जहां सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं उन्होंने महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के आंकड़ों को ही फर्जी बता दिया. ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ पहुंचकर यह संदेश देने कि कोशिश करेंगी कि आस्था या धर्म से जुड़े मुद्दों पर सियासत ठीक नहीं.
बीजेपी का कांग्रेस-सपा पर तंज
महाकुंभ आयोजन की शुरुआत से ही बीजेपी का कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला जारी है. गुरुवार को बीजेपी की ओर से सफाई कर्मचारियों को संविधान की प्रतियां दी गईं. बीजेपी ने इस मौके पर कहा कि कुछ लोग इनका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए करते हैं, लेकिन बीजेपी समाज के हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलना चाहती है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पिछले सप्ताह कहा था कि इस बार का कुंभ आयोजन विरोधियों के लिए भी उत्सुकता का विषय है. वो भी सनातन की महत्ता और गौरव देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें…
UP News: यूपी में बड़े पैमाने पर चली तबदला एक्स्प्रेस, लखनऊ को मिले नए DM
मध्य प्रदेश से हैरान करने वाली घटना, दिव्यांशु की शराब और पॉवर मेडिसिन से मौत…