फिर हेलिकॉप्टर की हुई तलाशी तो भड़के उद्धव, शिवसेना यूबीटी हुई आक्रामक

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की एक बार फिर तलाशी लिए जाने का मामला सामने आया है।

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यहां का सियासी पारा गर्म होता जा रहा है. कुछ ऐसी ही सियासी गर्माहट सोमवार को यवतमाल जिले में तब देखने को मिली जब चुनाव अधिकारियों ने शिवसेना उद्धव गुट के मुखिया और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Chopper Search) के बैग की जांच शुरू कर दी। उद्धव मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने आए थे। इस दौरान चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनके हेलिकॉप्टर की चेकिंग की। इससे पहले 11 नवंबर को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर उनके बैग की जांच की गई थी।

शिवसेना यूबीटी ने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया 
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले सियासी आरोप-प्रत्यारोप जमकर हो रहे हैं। चुनाव आयोग और भाजपा नीत केंद्र सरकार पर संविधान की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए शिवसेना ने कहा, ‘डॉ. बाबा साहब द्वारा लिखे गए संविधान में हम सभी के लिए समान न्याय की बात कही गई है। लेकिन व्यवस्थाओं को अपने हाथ में लेकर और लोकतंत्र को रौंदकर राज करने वाले दिल्ली के लोगों ने हर स्तर पर उस संविधान की अवहेलना करने का फैसला किया है।’

इससे पहले चुनाव आयोग (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024) के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की थी. इसके बाद उद्धव नाराज हो गए थे और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था. दूसरी बार सोलापुर में जब उद्धव के हेलिकॉप्टर की जांच की गई तो उन्होंने दूसरी बार भी चुनाव आयोग के अधिकारियों का वीडियो रिकॉर्ड किया. 

Back to top button