महाराष्ट्र की चुनावी रैली में कांग्रेस पर बरसे पीएम, कहा- ‘ एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’

Maharashtra Assembly Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा, ‘महाराष्ट्र का तेज विकास अघाडी वालों के बसकी बात नहीं है। अघाडी वालों ने विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर दी है। अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी।’

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) और सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के बीच जबरदस्त सियासी खींचतान देखने को मिल रही है। सभी अपडेट्स के लिए बने रहें।

कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है: पीएम

पीएम ने कहा कि अगर आप एक नहीं रहे, आपकी एकजुटता टूटी, तो सबसे पहले कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी। कांग्रेस के शाही परिवार की हमेशा से मानसिकता रही है कि वो इस देश वे राज करने के लिए ही पैदा हुआ है। आजादी के बाद इसलिए ही कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है।

पीएम ने कहा कि हमें महाराष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए हमारे किसानों को समृद्ध बनाना है। आज यहां किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा मिल रहा है। महायुति सरकार साथ में नमो शेतकरी योजना का डबल फायदा भी दे रही है। पीएम ने कहा कि भाजपा और महायुति सरकार  ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को लेकर काम कर रही है। मैं गरीब के जीवन की मुश्किलों को समझता हूं, इसलिए आपका जीवन आसान बनाने के लिए मैं दिनरात काम करता हूं। 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज मैं आपको कांग्रेस और उसके साथियों की एक बड़ी साजिश से भी सावधान कर रहा हूं। हमारे देश में आदिवासी समाज की जनसंख्या करीब 10% के आसपास है। कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि हमारे आदिवासी भाई ST के रूप में अपनी पहचान खो दें, उनकी ताकत से उनकी जो पहचान बनी है वो बिखर जाए।’

Back to top button