Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में किसकी सरकार, BJP के नेतृत्व वाली महायुति प्रचण्ड जीत की ओर…
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड का सियासी भविष्य आज तय होने वाला है. आज तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी के हाथों में सत्ता जाएगी. पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर है.
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी है. भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और विपक्षी गठबंधन एमवीए में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. आज यह बात साफ़ हो जायेगी कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी के हाथों में सत्ता जाएगी. हालांकि, बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित 16 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आ रहे हैं. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी सबकी नजर है, क्योंकि यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं. सभी सीटों पर काउंटिंग 8 बजे शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. लोगों की नजर महाराष्ट्र में सत्ता की कुर्सी पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति और सरकार में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (MVA) के बीच मुकाबले पर हैं. महाराष्ट्र में इस बार कुल 66.05 परसेंट वोटिंग हुई.इस विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से सबसे ज्यादा बीजेपी ने 149 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 59 सीटों पर उम्मीदवारी के साथ मैदान में है.
महाराष्ट्र में किस गठबंधन को कितनी सीटें?
Alliance/Party | Leads + Result |
Mahayuti | 195 |
MVA | 78 |
OTH | 15 |
महाराष्ट्र में महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई भाजपा कार्यालय में मिठाइयां लाई गई हैं।
#WATCH | महाराष्ट्र में महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई भाजपा कार्यालय में मिठाइयां लाई गई हैं। pic.twitter.com/1Jv3oVpifz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से देवेंद्र फडणवीस आगे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की ताजा अपडेट के अनुसार, फडणवीस को 8702 वोट मिले हैं और वह कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद राव गुडाढ़े (4673) से 4029 के मार्जिन से आगे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव का खाका
महाराष्ट्र में विपक्षी MVA गठबंधन में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 101 सीटों पर उम्मीदवारी जताई है. वहीं, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवारों ने ताल ठोका है. यही नहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 237 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
महाराष्ट्र का सियासी गणित
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर 95% से ज्यादा मतदान हुआ. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.