मनी लॉन्ड्रिंग केस: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए नवाब मलिक

नवाब मलिक

मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक को 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में रखा गया था।

भाजपा विधायक कर रहे हैं इस्‍तीफे की मांग

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र भाजपा विधायक आज फिर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर राकांपा नेता नवाब मलिक के इस्‍तीफे की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर तीखा हमला बोला है।

फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में पहली बार कोई मंत्री जेल के अंदर है, फिर भी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया।

फडणवीस ने कहा कि दाऊद के परिवार से सांठगांठ के आरोप में जेल जा चुके नवाब मलिक का इस्तीफा आखिर सरकार क्यों नहीं लेना चाहती, ये दाऊद समर्पित सरकार है।

23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने 23 फरवरी को दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

जिसके बाद विशेष अदालत ने उसे 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। वीरवार को अदालत ने नवाब मलिक की हिरासत 7 मार्च तक बढ़ा दी थी।

ईडी ने आरोप लगाया है कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों- हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मिलकर साजिश रची है। ईडी का दावा था कि इस पुश्तैनी संपत्ति की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये है।

Back to top button