महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री फडणवीस, शिंदे-पवार डिप्टी सीएम…तय हो गया सरकार का फॉर्मूला?
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में चुनाव के बाद अब सरकार गठन की कवायद हो रही है. महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री की रेस में हैं. मगर अब खबर है कि देवेंद्र फडणवीस ने यह बाजी जीत ली है.
एनसीपी ने संकेत दिया कि उसे देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने पर कोई आपत्ति नहीं है, वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला महायुति के तीन प्रमुख सहयोगी करेंगे. खबरों के अनुसार महायुति में अब करीब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए.
महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. महायुति के घटक दलों की बैठकों का दौर जारी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि महाराष्ट्र में एक मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला फिर से दोहराया जा सकता है. वहीं, कहा जा रहा है कि बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना तय है, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से तस्वीर सामने नहीं आई है.
सूत्रों के मुताबिक, महायुति में अजित गुट को फडणवीस के सीएम बनाए जाने पर कोई एतराज नहीं है. फडणवीस सीएम बने तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं, यानी एक सीएम और दो डिप्टी सीए. गठबंधन पुराने फॉर्मूले को ही लागू कर सकता है. शिंदे को डिप्टी सीएम और शहरी विकास मंत्री जैसे भारी भरकम विभाग दिए जा सकते हैं. साथ ही उनके पार्टी के कोटे से 10 या 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं.
दिल्ली जा सकते हैं शिंदे,फडणवीस और अजित पवार?
खबर है कि महायुति के घटक दलों के नेता एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार आज दिल्ली में बीजेपी के आलानेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और सरकार गठन पर चर्चा करेंगे. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के विधायकों की कल मुंबई में बैठक हुई. इसमें उदय सामंत ने एकनाथ शिंदे को पार्टी के विधायक दल के नेता के नाम का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. शिवसेना पदाधिकारियों और नवनिर्वाचित विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपनी पार्टी का फैसला लेने का पूरा अधिकार दे दिया है. एनसीपी ने अजित पवार को भी पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है.
बीजेपी कोटे से 22 मंत्री
वहीं, अजित पवार को डिप्टी सीएम के साथ वित्त विभाग मिल सकता है. साथ ही उनके पार्टी के खाते में भी करीब 10 मंत्रिपद आ सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी कोटे से 20 या 22 मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि शिंदे की शिवसेना चाहती है कि लाडली बहन योजना सीएम शिंदे ने लाई और ढाई वर्ष अच्छा काम किया इसलिए शुरू में उन्हें फिर सीएम पद का मौका मिले. अब जब एकनाथ शिंदे और अजित पवार अपने-अपने पार्टी के नेता चुने गए हैं, तो इसके बाद बीजेपी टॉप नेतृत्व के साथ महाराष्ट्र के तीनों नेताओ की बैठक होगी और सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी, जहां फडणवीस प्रबल दावेदार हैं.
क्या संघ लेगा महाराष्ट्र के सीएम का फैसला?
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसले में क्या आरएसएस का रोल होगा? इसे लेकर आरएसएस ने अपनी बात की है. संघ के सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका हिंदुत्व है. मुख्यमंत्री का पद किसे दिया जाए, इसमें संघ की कोई भूमिका नहीं है. संघ की ओर से सैद्धांतिक हिंदुत्व का पुरस्कार, व्यक्तिगत रुख नहीं है. मुख्यमंत्री पद आदि का फैसला बीजेपी करेगी.