Mahindra Scorpio: महिंद्रा की नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च, 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स..

Mahindra Scorpio N: महिंद्रा स्कॉर्पियो N लाइनअप में एक नई एसयूवी जुड़ चुकी है। कंपनी ने नए Mahindra Scorpio N Z8 Select वेरिएन्ट को लॉन्च कर दिया है। इसे Z6 और Z8 के बीच में रखा गया है। एसयूवी शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपए है। इंडियन मार्केट में यह 1 मार्च 2024 को 24 से उपलब्ध होगी।

Image credit-social media platform

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 22 फरवरी को अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो-एन का नया वैरिएंट Z8 सिलेक्ट लॉन्च किया है। इसे मिड वैरिएंट Z6 और टॉप लाइन मॉडल Z8 के बीच रखा गया है। Z8 सिलेक्ट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कार 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है।

अलग-अलग वेरिएन्ट की कीमत भी अलग

पेट्रोल एमटी की कीमत 16.99 लाख रुपये, पेट्रोल एटी की कीमत 18.49 लाख रुपए, डीजल एमटी की कीमत 17.80 लाख रुपये और डीजल एटी की कीमत 18.99 लाख रुपए है। नया सिलेक्ट वेरिएंट 1.65 लाख रुपए महंगा है। नई महिंद्र स्कॉर्पियो मार्केट में टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस को टक्कर दे सकती है।

पावरट्रेन

स्कॉर्पियो एन Z8 सिलेक्ट को 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस किया गया है, जो 203 एचपी पावर जेनरेट करता है। 2.2 लीटर का डीजल इंजन 175एचपी पावर जेनरेट करता है। साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प दिया गया है।

डिजाइन और फीचर्स

एसयूवी मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर के साथ आती है। बाकी फीचर्स Z8 मॉडल से मिलते-जुलते हैं। इसमें डुअल बैरल एलईडी हेडलाइट एलइडी DRLs के साथ दिया गए हैं। 17 इंच डायमंड कट डुएल टोन एलॉय व्हील्स और एलईडी प्रोजेक्टर फोग लैंप मिलता है। केबिन Z8 जैसा ही है और ब्राउन-ब्लैक थीम के साथ आता है। एसयूवी में 7 लोग बैठ सकते हैं।

Image credit-social media platform

फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एड्रेनोएक्स कनेक्टेड कार तकनीक, बिल्ट-इन एलेक्सा और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा, UV के खास फीचर्स में 3D साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। हालांकि इसमें Z8 वैरिएंट की तरह ड्यूल-जोन एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो हेडलाइटें नहीं दी गई है।

Back to top button