Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा थार अब नए फीचर्स के साथ लांच, जाने नई SUV में क्या है खास…

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा Thar Roxx पिछले कुछ समय से ऑटो इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई थी। Mahindra & Mahindra ने 15 अगस्त को 5-Door Thar को 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।

महिंद्रा थार का नया 5 डोर वर्जन खरीदने का प्लान कर रहे हैं? तो पहले आपको इस SUV में मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए, हम आज आप लोगों को इस एसयूवी में मिलने वाले 6 खास फीचर्स, गाड़ी की कीमत और डाइमेंशन के बारे में डिटेल जानकारी देंगे.

Image credit-social media platform

फ्रंट सीट्स फीचर्स

महिंद्रा थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स हैं। वहीं, ड्राइवर सीट में सिक्स-वे पावर एडजस्टमेंट फीचर है। लेदरेट सीटें सामने बैठने वालों के लिए कूलिंग सुनिश्चित करती हैं, जिससे केबिन के बाहर का तापमान चाहे जो भी हो, आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलता है। 

Image credit-social media platform

सेफ्टी फीचर्स

5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार में 35 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 6 एयरबैग्स, सभी सीट्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX सपोर्ट आदि.

Image credit-social media platform

360 डिग्री व्यू

थार के 5 डोर मॉडल में ग्राहकों के लिए 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम को भी शामिल किया गया है जो ड्राइविंग करते वक्त आपके बहुत ही काम आएगा.

खास ADAS फीचर्स

महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.

Image credit-social media platform

पैनोरमिक सनरूफ

महिंद्रा की 3 डोर वर्जन में भी ये फीचर नहीं मिलता और ग्राहकों के बीच ये फीचर काफी पॉपुलर है. हर कोई पैनोरमिक सनरूफ वाली कार खरीदना चाहता है, यही वजह है कि नई थार में इस फीचर को शामिल किया गया है.

Image credit-social media platform

कनेक्टेड कार फीचर्स

नई महिंद्रा थार में आप लोगों को 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो-एपल कारप्ले और ऐलेक्सा सपोर्ट जैसे ढेरों फीचर्स.

Mahindra Thar Roxx Price

इस एसयूवी की कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है, ये दाम इस कार के बेस वेरिएंट का है. वहीं, इस कार के टॉप वेरिएंट (AX7L) के लिए 20 लाख 49 हजार रुपये खर्च करने होंगे.

Image credit-social media platform

साउंड सिस्टम

महिंद्रा थार रॉक्स में हर्मन कार्डन का साउंड सिस्टम लगा है। इसमें 9 हाई-परफॉरमेंस स्पीकर, एक 12-चैनल डेडिकेटेड 560-वाट एम्प्लीफायर और एक 9-बैंड इक्वलाइजर शामिल है। ऑडियो सिस्टम यूजर को प्री-सेट विकल्पों में से अपनी पसंदीदा सेटिंग चुनने की सुविधा देता है। यह फीचर एसयूवी की प्रीमियमनेस को बढ़ाता है।

ORVMs फीचर्स

महिंद्रा थार रॉक्स में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs दिए गए हैं। इसके अलावा, SUV के टॉप वेरिएंट में पावर फोल्डिंग ORVM फीचर भी दिया गया है। यह एक व्यावहारिक फीचर है, जो सुनिश्चित करता है कि ड्राइवर को ORVM को एडजस्ट करने के लिए विंडो को नीचे करने की जरूरत नहीं है।

Image credit-social media platform
Back to top button