
फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी का जश्न और ठुमका, गिरिराज सिंह की टिप्पणी, भड़कीं महुआ मोइत्रा
Giriraj Singh vs Mamata Banerjee: कोलकाता में फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डांस किया, जिस पर बीजेपी के मंत्री ने उन्हें घेरा है. इसके बाद टीएमसी की ओर से पलटवार किया गया है.

बता दें कि गिरिराज सिंह ने कहा था कि फिल्म फेस्टिवल में ममता जश्न मना रही हैं, ठुमके लगा रही हैं, यह उचित नहीं है. ममता बनर्जी पर दिए गए बयानों को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री स्त्री विरोधी हैं. वे महिलाओं को नापसंद करते हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन वह इतने बेशर्म हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह की टिप्पणी से टीएमसी की महुआ मोइत्रा भड़क गईं. उन्होंने गिरिराज सिंह को बेशर्म मंत्री बताया. महुआ ने कहा कि बेशर्म मंत्री ही एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें कह सकते हैं इसलिए देश का यह हाल है. बीजेपी सरकार और भाजपा के सभी मंत्री स्त्री विरोधी हैं और महिलायों के प्रति अच्छी भावना नहीं रखते है .
टीएमसी सांसद ने कहा कि भाजपा के सभी मंत्री की सोच पितृसत्तात्मक है. वे महिलाओं को नापसंद करते हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन वह इतने बेशर्म हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे.
#WATCH | On Union Minister Giriraj Singh's remark over West Bengal CM Mamata Banerjee, TMC MP Mahua Moitra says, "…Such shameless ministers can say such things against the only woman Chief Minister, that is why this is the condition of India. BJP Government and BJP ministers… pic.twitter.com/ugkAFkKKhF
— ANI (@ANI) December 7, 2023
गिरिराज सिंह को बयान पर माफी मांगनी चाहिए
गिरिराज सिंह के बयान पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि वे अपने नाम के पहले शाणडिल्य लिखते हैं तो दिनकर जी की एक कविता है, जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है, तो ऐसे मंत्री जो एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के लिए ऐसा कह सकते हैं, इसलिए आज भारत का यह हाल है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन वे माफी नहीं मांगेगे.
गिरिराज सिंह ने क्या कहा था अपनी बात में …
गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल भ्रष्टाचार से पीड़ित है और जहां गरीबों का अधिकार छीना जा रहा है, वहां ममता बनर्जी फिल्म फेस्टिवल में जश्न मना रही हैं, ठुमके लगा रही हैं, यह सही नहीं है. मेरा कहना है कि वहां गरीबी है, बेरोजगारी है, भ्रष्टाचार है और मुख्यमंत्री फिल्म फेस्टिवल में थी. टीएमसी के लोग इस मुद्दे को उठाकर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. क्या ‘जश्न’ कहना ‘ठुमका’ है?
BJP: A Cluster of Narrow Minds!#BJPHataoDeshBachao #PMModi #GirirajSingh pic.twitter.com/7T8g8YWOWP
— Didi For PM (@DidiForPM) December 6, 2023