Boat Accident: महानदी में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी 70 लोग डूबे! एक की मौत

Accident: उड़ीसा के झारसुगड़ा जिले में स्थित दर्शनीय स्थल में बड़ा हादसा हुआ है. इसमें रायगढ़ जिले से गए दर्शनार्थी हादसे का शिकार हुए है. बताया जा रहा है कि 70 दर्शनार्थियों से भरी नाव लौटते वक्त महानदी मे डूब गयी. डूबने वाले में से 8 लापता है और अब तक एक की लाश ही मिल पायी है.अभी भी रेसक्यू ओप्रशन जारी है.

डूबने वाले में से 8 लापता- 2 की मिली लाश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारसुगुड़ा के जिले के पास पत्थरसैनी नाम के पिकनिक स्पॉट/दर्शनीय स्थल में पूजा पाठ और पिकनिक मनाने गए करीब 70 लोग उस वक्त हादसे का शिकार हो गए, जब वे नाव में सवार हो कर वापस लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ जिले के कलेक्टर, एसपी, एसडीएम घटनास्थल के लिए निकल गए।

जानकारी के अनुसार झारसुगढ़ा जिला और पुलिस प्रशासन भी गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंच चुका था। स्थानीय लोगो की सहायता से गहरी नदी में डूबे दर्शनाथियो की खोजबीन की जा रही है।

बताया जा रहा है कि नाव में अत्यधिक भार होने के कारण नाव तेज भाव और गहरे पानी में डूब गई। लोगो की माने तो घटना में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। वही देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने की बातें भी सामने आ रही है।

घटना की सूचना के बाद रायगढ़ जिले के कोतरलिया और खरसिया में शोक की लहर है. ज्यादातर लोग वही के बातये जा रहे है। कोतरलिया के पूर्व सरपंच मिनकेतन प्रधान ने बताया कि रायगढ़ के ग्राम कोतरलिया निवासी गंगाराम लोहर के घर खरसिया से करीब 50 लोग आए थे। जहां से सभी लोग पिकअप, मार्शल और कार से शर्धा पथरसेनी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।

Back to top button