सुरक्षाबलों की बड़ी कारवाई, लश्कर-ए-तैयबा के चीफ बासित अहमद समेत तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सोमवार को सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान चलाया था। कुलगाम में मुठभेड़ पुंछ आतंकी हमले के बाद हुई है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और चार अन्य घायल हो गए थे।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। इसें लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार भी शामिल है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार सुबह ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी। पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्हें ठिकाने से बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले के मामले में सेना ने सोमवार को दो पाकिस्तानी आतंकियों के स्केच जारी किए और इनकी सूचना पर 20 लाख का इनाम घोषित किया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अधिकारियों ने 4 मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर संपर्क कर जानकारी साझा कर सकते हैं। इस बीच, आतंकियों की तलाश में अलग-अलग इलाकों में घेराबंदी और अभियान जारी है।

पुलिस ने बाताया था कि खुफिया इनपुट मिलने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया था। सोमवार को अंधेरा होने के बाद ऑपरेशन रोक दिया गया था। आज सुबह से एक बार फिर ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान ध्यान रखा जा रहा था कि किसी आम नागरिक को कोई नुकसान ना होने पाए।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गत 4 मई को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था। सुरक्षा अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हमले में IAF का 1 जवान शहीद हो गया, जबकि 4 अन्य घायल हो गए।

Back to top button