BJP की मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में बड़ी सेंधमारी…क्या है केजरीवाल का भगवा दांव

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। पुजारी-ग्रंथी योजना के बाद आम आदमी पार्टी ने अब सनातन सेवा समिति की शुरुआत की है। आप के मंच पर कुछ बड़े धर्मगुरुओं के साथ कई भगवा धारी साधु-संत भी दिखाई दिए।

AAP ने बीजेपी की मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में बड़ी सेंधमारी की है. पूर्व सीएम केजरीवाल की मौजदूगी में दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ के कई धर्मगुरुओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई. उन्होंने खुद भगवा गमच्छा पहनाकर धर्मगुरुओं का स्वागत किया.

इन धर्मगुरुओं ने ली AAP की सदस्यता
आम आदमी पार्टी के मंच पर भगवा झंडा और हनुमान जी की तस्वीर दिखाई दी। आम पार्टी जॉइन करने वाले ब्रजेश शर्मा, विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा समेत बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के 100 धर्मगुरुओं का नाम शामिल है. केजरीवाल ने इन धर्मगुरुओं को खुद भगवा गमच्छा पहनाया.

विद्वानजनों ने आप नेताओं को दिया आशीर्वाद
आज आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में संत समाज व विद्वानजनों ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आप के समस्त कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया।

भगवामय हुआ AAP मुख्यालय
पुजारियों के आगमन से आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक नई तस्वीर देखने को मिली. आज आप कार्यालय पूरी तरह से भगवामय नजर आया. हर जगह पर भगवा झंडे लगे हुए थे और जिस मंच को इन इन पुजारियों के सम्मान के लिए तैयार किया गया था वह मंच भी आज नीले रंग के साथ-साथ भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आया. साथ ही भक्ति गीतों से पूरा आम आदमी पार्टी मुख्यालय भक्ति में नजर आ रहा था.

केजरीवाल का भगवा दांव
अरविंद केजरीवाल ने इस दांव के जरिए बीजेपी के हिंदुत्व की धार को कुंद करने की तैयारी कर ली है। बीजेपी के भगवाधारी संतों को शामिल कर आप ने ये मैसेज देने की कोशिश की है कि बीजेपी के अलावा भी कोई दल हिंदुत्व की बात करता है। केजरीवाल सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए बीजेपी के वोटरों को भी लुभाने की कोशिश में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें…

‘शीशमहल’ पर फिर मचा बवाल… संजय सिंह ने दी पीएम को ‘राजमहल’ दिखाने की चुनौती

दिल्ली में सियासी रण का आज होगा शंखनाद… दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता

Press Conference में रो पड़ीं सीएम आतिशी… बुजुर्ग पिता को गाली देकर मांग रहे वोट

Back to top button