हरदोई में बड़ा सड़क हादसा, डीसीएम ने ऑटो को मारी टक्कर… 10 की दर्दनाक मौत
हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो में टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ। ऑटो सवार में बच्चों समेत 10 लोग सवार थे। इनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 3 बच्चे, एक पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हुई है। हादसे में किसी की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर गांव की है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
बिलग्राम से आ रहा था ऑटो
जानकारी के मुताबिक, बिलग्राम की तरफ जा रहा ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पटल गया। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया है। हादसे में 7 की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। 8 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएम योगी ने जताया शोक
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें…