Maldives Row: भारत से पंगा पड़ा भारी, हर दिन 8.6 करोड़ का नुकसान?
Maldives: भारत से संबंध खराब करना मालदीव को महंगा पड़ा है। मालदीव को अब करारा झटका लगा है। बायकॉट मालदीव का असर अब मालदीव में भी दिखने लगा है। भारत के बहिष्कार के कारण मालदीव को हर दिन करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।
अब मालदीव पर बॉयकॉट का असर दिखने लगा है. मालदीव को भारत से पंगा लेने के बाद बॉयकॉट से हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है. मालदीव सरकार ने घूमने का खर्चा भी आधा कर दिया है, लेकिन भारतीय वहां जाने के लिए तैयार नहीं हैं.
मालदीव को आर्थिक रूप से भारी झटका लगा है। इस पूरी घटना से पहले मालदीव भारतीयों का पसंदीदा पर्यटन स्थल था। हर साल लाखों भारतीय मालदीव जाते हैं, मगर मालदीव ने खुद कहा है कि भारतीयों के बहिष्कार के कारण 44,000 परिवार संकट में हैं। भारतीयों की नाराजगी के कारण उनके पर्यटन उद्योग पर बहुत असर पड़ा है।
छोटी सी गलती किसी देश पर कितनी भारी पड़ सकती है, इसका जीता-जागता उदाहरण मालदीव है. भारतीयों के मालदीव को बॉयकॉट करने के बीच मालदीव को रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है. इस बात की जानकारी खुद मालदीव ने दी है. मालदीव ने कहा कि भारतीयों के बॉयकॉट का असर उसके देश के 44 हजार परिवारों पर पड़ रहा है. बता दें, मालदीप का रेवेन्यू टूरिस्ट और टूरिज्म पर सबसे ज्यादा निर्भर है. ऐसे में जब भारतीयों ने मालदीव जाना छोड़ दिया है तो उसे इसका काफी नुकसान हो रहा है.
आधा कर दिया खर्चा मालदीव ने..
हालात संभालने के लिए मालदीव ने अपने यहां घूमने का खर्चा भी आधा कर दिया, लेकिन इसके बाद भी भारतीय वहां जाने के लिए तैयार नहीं हैं. मालदीव सरकार के कुछ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की लक्षद्वीप ट्रिप को लेकर आप्पतिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा है. मालदीव को भारत के बॉयकॉट से हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है.
कंगाल होने की कगार पर पूरा देश
मालदीप अब कंगाल होने की कगार पर है. इस पूरे विवाद से पहले तक मालदीव भारतीयों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में शामिल था. मालदीप में हर साल लाखों भारतीय घूमने जाते थे, लेकिन भारतीयों के बॉयकॉट की वजह से मालदीव ने खुद कहा है कि उसके 44 हजार परिवारों पर संकट आ गया है. भारतीयों की नाराजगी के कारण उसकी टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है.
रोज हो रहा मालदीव को 8.6 करोड़ का नुकसान
मालदीव को भारत से पंगा लेना के बाद रोजाना रेवेन्यु का तगड़ा नुकसान हो रहा है. पिछले साल यानी 2023 में बड़ी संख्या में भारतीय मालदीप में घूमने गए थे. पिछले साल सिर्फ मालदीव में भारतीयों ने 38 करोड़ डॉलर करीब 3,152 करोड़ रुपये खर्च किए थे. ऐसे में देखें तो अगर भारतीयों ने वहां जाना बंद कर दिया तो मालदीव को हर दिन कम से कम 8.6 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.