
YouTube देखकर खुद का कर डाला ऑपरेशन, पेट दर्द से था परेशान शख्स…
UP News: मथुरा में पेट दर्द से परेशान 32 साल के युवक ने खुद ही अपना ऑपरेशन कर लिया। यूट्यूब देखकर उसने ऑपरेशन का तरीका सीखा, फिर इंटरनेट पर एनेस्थेसिया इंजेक्शन के बारे में पढ़ा।
UP News: मथुरा (Mathura) में एक युवक ने ऐसा कारनामा कर डाला, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। इस युवक ने खुद का ही ऑपरेशन कर डाला। इतना ही नहीं सर्जरी के बाद उसने 11 टांके भी लगाए और फिर अस्पताल पहुंच गया। युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करने का तरीका सीखा और फिर खुद पर ही आजमा लिया. नतीजा यह निकला कि उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई.
ये भी पढ़े: लखनऊ में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, STF ने 3 अभियुक्तों को दबोचा
सात सेंटीमीटर का चीरा…
राजा ने इंटरनेट पर ही एनेस्थीसिया के इंजेक्शन और सर्जिकल ब्लेड के बारे में जानकारी ली और उन्हें खरीद लिया. फिर घर पर ही पेट में दर्द वाली जगह पर सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया. इसके बाद, उसने अपने हाथ से पेट के अंदर टटोलकर यह देखने की कोशिश की कि कोई गड़बड़ तो नहीं. जब उसे कुछ समझ नहीं आया, तो उसने खुद ही सुई-धागे से पेट को सील लिया.
ये भी पढ़े: हैवान बना ऑटो चालक, रेप के बाद हत्या; लाइव लोकेशन पर था भाई फिर भी हो गयी घटना?
लेकिन कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी. तब उसने अपने भतीजे रमेश रावल को इस बारे में बताया. भतीजा उसे तुरंत अस्पताल लेकर गया.
राजा बाबू के पारिवारिक सदस्य राहुल ने बताया, राजा बाबू का 18 साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. अब कुछ दिनों से उसके पेट में फिर तेज दर्द होना शुरू हो गया था. डॉक्टरों को भी दिखाया. मगर आराम नहीं मिला. ऐसे में राजा ने खुद ही अपना ऑपरेशन करने की ठानी. अब हालत खतरे से बाहर हैं. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है
ये भी पढ़े: इलाहाबाद HC का चौकाने वाला फैसला; स्तन पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार नहीं…