Manmohan Singh Died: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, 7 दिनों का राजकीय शोक
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार, 26 दिसंबर को निधन हो गया. भारतीय राजनीति और आर्थिक सुधारों के इतिहास में उनका योगदान अविस्मरणीय है.
Manmohan Singh Died: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया. 92 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ. सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत (अब पाकिस्तान में) हुआ था. उनका नाम भारतीय राजनीति और आर्थिक सुधारों के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. डॉ.मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी से देश के प्रधानमंत्री रहे और इससे पहले नरसिम्हा राव सरकार में उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
डॉ.मनमोहन सिंह को उनके समर्थक और विरोधी समान रूप से एक नायक के रूप में देखते हैं. उनका शांत और विचारशील व्यक्तित्व भारतीय राजनीति में एक अलग पहचान बनाता है. उनके कार्यकाल में न केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक नीतियों में भी कई बदलाव हुए. उनका योगदान भारत के विकास और प्रगति में सदैव स्वर्णिम यादों में रहेगा.