मनोज बाजपेयी की नई फिल्म ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में घिरी

एक्टर मनोज बाजपेयी की नई फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है|

Manoj Bajpayi New Movie Trailer Release

मनोज ने अपनी अगली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर शेयर किया है| इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे वकील का किरदार निभाया है जो एक स्वयंभू भगवान यानि गॉडमैन के खिलाफ केस लड़ता है जिसके ऊपर एक नाबालिग से रेप का आरोप है| जिसके बाद लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि ये फिल्म आसाराम बापू पर आधारित है क्योंकि फिल्म में मनोज के किरदार का नाम पीसी सोलंकी है, जो आसाराम के खिलाफ केस लड़ने वाले रियल लाइफ वकील का भी नाम है|

यही वजह है कि विवाद की शुरुआत हुई है और आसाराम बापू के चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया है| नोटिस में कोर्ट से मांग की गई है कि फिल्म के प्रमोशन और रिलीज को रोका जाए| आसाराम के वकीलों का कहना है कि ये फिल्म ना सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि उनके मुवक्किल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी करती है|जिससे उनके भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं|

वहीं इस पूरे मामले को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर आसिफ शेख का कहना है कि हमें नोटिस मिला है और हमारे वकील तय करेंगे कि हमारा अगला कदम क्या होगा| साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पीसी सोलंकी की बायोपिक बनाई है और उनसे इसे लेकर सभी राइट्स भी लिए हैं| लेकिन अब अगर कोई कह रहा है कि ये फिल्म उनके ऊपर आधारित है तो हम किसी को कुछ भी सोचने से नहीं रोक सकते हैं | उन्हें जो मानना है मानने दें| फिल्म जब रिलीज होगी तो इसमें सिर्फ सच्चाई ही देखने को मिलेगी|

 

Back to top button