हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, ओलंपिक स्टार मनु भाकर ने पहली बार डाला वोट

Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही लोगों की लंबी लाइनें लग गई। वोटिंग के लिए बीस हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा (Haryana Election) की सभी 90 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक चलेगी। सुबह 9 बजे तक 9.53 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला समेत 1031 अन्य उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी। 

सुबह 9 बजे तक 9.53% हुई वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी 90 सीटों पर मतदान जारी है। अगर आंकड़ों की बात करें तो सुबह 9 बजे तक 9.53% वोटिंग हुई है।

मनु भाकर, नायब सैनी, मनोहरलाल खट्टर जैसे दिग्गजों ने मतदान किया.पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वो वोटिंग करें. उन्होंने कहा कि ये सोच समझकर चुनना चाहिए कि हमारा प्रतिनिधित्व करे. उन्होंने कहा, ये पहली बार है जब मैंने वोटिंग की है.

भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वोट करना चाहिए। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। कोई भी कभी भी किसी पार्टी में शामिल हो सकता है, हो सकता है कि उसने (विनेश फोगाट) पहले ही पार्टी (कांग्रेस) में शामिल होने के बारे में सोच लिया हो। हर किसी का अपना फैसला होता है।’

चुनाव आयोग ने टीवी चैनल को निर्देश दिया है कि 5 अक्टूबर (शनिवार) को शाम 6 बजे से पहले एग्जिट पोल के नतीजे जारी न करें। इस प्रकार, एग्जिट पोल की भविष्यवाणी शनिवार शाम 6 बजे के बाद जारी की जाएगी।

Back to top button