पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, देशव्यापी विरोध की चेतावनी

Rahul Gandhi protest on petrol-diesel price

नई दिल्ली। देशभर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार को घेरा। कांग्रेस के कई सांसदों ने राहुल गांधी के नेतृत्त्व में विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम 9 गुना बढ़ चुके हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में लाया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

प्रियंका गांधी ने हिमाचल में किया प्रदर्शन

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आज शिमला में ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

विजय चौक पर प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे, तब भी यह सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा रही थी। उन्होंने कहा कि 101 रुपये के तेल में से 52 रुपये सरकार एक्साइज टैक्स के रूप में ले रही है, जो कि जनता के साथ धोखा है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही सरकार की मंशा को लेकर संदेह जताया था। सरकार के खिलाफ कांग्रेस अब पूरे देश में प्रदर्शन करेगी।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते ही दामों में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही थी और जनता को हमने पहले ही बता दिया था।

आज फिर बढ़े हैं दाम

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोत्तरी हुई है, दामों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में 9 बार दाम बढ़ाए गए हैं और कुल 6.40 रुपये की वृद्धि की गई है।

Leave a Reply

Back to top button