चंडीगढ़ में कई अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Chandigarh Bomb Threat: देश की राजधानी के बाद अब चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम (Bomb Threat) से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और ऐसे में अब इलाके को खाली करवाया जा रहा है. मैल के जरिये यह धमकी दी गई है. चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) के जवान और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची है और बीते एक घंटे से सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

संस्थान के एक अधिकारी ने दावा किया कि इसी तरह का ईमेल दिल्ली और दक्षिण भारत के कई अस्पतालों को भेजा गया है। चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के परिसर की तलाशी ले रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है।

सूत्र: सोशल मीडिया

अस्पताल प्रशासन को भेजा मेल
चंडीगढ़ में स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में मौजूद हैं। बम की धमकी जीएमसीएच प्रशासन को मेल द्वारा दी गई। संस्थान की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अपराजिता ने संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल को सुबह ईमेल पर बम की धमकी मिली थी।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट को भी मिली धमकी
इसके साथ ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, बम स्क्वॉड, क्राइम ब्रांच सहित अन्य कई जांच टीमें जांच में जुट गई हैं। धमकी मिलते ही अस्पताल के प्रशासनिक व सिक्योरिटी अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बम स्क्वॉड की मदद से अस्पताल में चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि उस ई-मेल में कई अन्य अस्पतालों के नाम भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट में करीब 100 मरीज और डॉक्टर की मौजूदगी होती है. सुबह 9 बजे धमकी भरा ईमेल आया था. फिलहाल, पूरे इंस्टिट्यूट को खाली कर लिया गया है और चंडीगढ़ पुलिस बम स्क्वायड मौके पर मौजूद है. इंस्टिट्यूट का चप्पा चप्पा खंगाला जा रहा है. इंस्टीट्यूट की डॉक्टर अपराजिता ने बताया कि देशभर के और भी कई मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है और हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया था और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

यह भी पढ़ें…

Andhra में भी NDA सरकार… चंद्राबाबू नायडू ने ली चौथी बार सीएम पद की शपथ

तय स्थानों पर ही होगी कुर्बानी… बकरीद पर UP में जारी हुए दिशा निर्देश

यूपी में BJP के हार पर रार… संजीव बालियान पर संगीत सोम का पलटवार

Back to top button