छतरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत

Chhatarpur Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बागेश्वर धाम जा रहे सात श्रद्धालुओं की हादसे में सात मौत और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को भीषण सड़क (Chhatarpur Accident) हादसा हुआ। बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से जख्मी हैं। छतरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो में बैठकर सभी लोग बागेश्वर धाम के लिए निकले थे। मृतकों में एक बच्ची और उसके पिता भी शामिल हैं। परिवार बच्ची का मुंडन कराने जा रहा था। दरअसल सभी लोग छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए ऑटो में बैठकर जा रहे थे।

हादसे का शिकार हुए एक परिवार की पहचान हुई है जो लखनऊ से है। बताया जा रहा है कि एक साल की बेटी का मुंडन कराने के लिए परिवार बागेश्वर धाम जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। जिस बच्ची का मुंडन था उसकी भी हादसे में मौत हो गई है। उसके पिता की भी जान चली गई जबकि दो बहनें और मां बुरी तरह जख्मी हैं। हादसे में जान गंवाने वाले 5 अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

ऑटो संचालक ने ओवरलोड सवारी बिठा ली थी। तभी कदारी के पास पहुंच कर ऑटो नंबर यूपी 95 एटी 2421 हाईवे पर ट्रक नंबर पीबी 13 बीबी 6479 से टकरा गया। मरने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Back to top button