Morocco Earthquake: मोरक्को में भूकंप ने मचाई तबाही ,632 लोगों की मौत, 329 घायल

Morocco Earthquake : मोरक्को के मराकेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में शुक्रवार की देर रात को 6.8 तीव्रता के जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां धरती में हुए कंपन के बाद कई इमारतें ढह गईं, जिसमें कई सौ लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 132 लोगों की मौत होने की खबर थी लेकिन अब मौतों का आकंड़ा 296 पहुंच चुका है| इस बात की पुष्टि खुद मोरक्को के आंतरिक मंत्रालय ने की है| इसके अलावा बात यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने दी| बताया गया कि भूकंप के झटके रात के करीब 11:11 बजे महसूस किए गए| इस भूकंप के झटके का एपीसेंटर मारकेश से 71 किलोमीटर दूर 18.5 किलोमीटर की गहराई पर था|

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक भूकंप की झटके की वजह से मलबा संकरी गलियों में बिखरा पड़ा था और लोगों के घरों के सामान अलमारियों से गिर गया| भूकंप की तीव्रता को लेकर यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने शुरुआती आंकड़े पेश किए, जिसको लेकर उन्होंने आर्थिक नुकसान को दर्शाने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि ज्यादा नुकसान होने की संभावना है|

Image :Social Media

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने शुरुआती आंकड़े पेश करते हुए भूकंप के झटकों की वजह से हुई मौतों के लिए यल्लो अलर्ट जारी किया गया है, जो दर्शाता है कि कुछ हताहत होने की संभावना है| यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा,”इस क्षेत्र की आबादी वैसे इलाकों में रहती है, जो भूकंप के झटकों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है|”

Credit:Social Media

अफ़्रीकी और यूरेशियाई प्लेटों के बीच स्थित होने के कारण मोरक्को के उत्तरी क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं| पूर्वोत्तर मोरक्को के अल होसेइमा में 2004 के दौरान आए तेज भूकंप के झटकों की वजह से कम से कम 628 लोग मारे गए और 926 घायल हो गए थे|

पृथ्वी के अंदर टेक्टॉनिक प्लेटों के आपस में टकराने की वजह से भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं| पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स मौजूद होती हैं, जो हमेशा घूमती रहती है| लेकिन जब कभी ये प्लेटें आपस में टकराती है तो एक फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है, जिससे प्लेटों के सतह के कोने मुड़ जाते हैं और वहां दबाव बनता है| इसकी वजह से प्लेट्स टूटने लगती हैं| इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिससे धरती हिलती है और इसे हम भूकंप कहते हैं|

Credit:Social Media
Back to top button