चौतरफा लिवाली से उछला बाजार, सेंसेक्स में 285 अंकों की बढ़त
नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को चौतरफा खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 285.67 अंक (0.59 फीसदी) ऊपर 48459.73 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.70 अंक (0.59 फीसदी) ऊपर 14230 के स्तर पर खुला। विश्लेषकों के अनुसार आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
बीएसई का मार्केट कैप 194 लाख करोड़ के पार
बाजार की चौतरफा खरीदारी के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 194.02 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। आज एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 485 अंक ऊपर 27,541 पर कारोबार कर रहा है।
चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 12 अंकों की बढ़त के साथ 3,563 पर कारोबार कर रहा है। वहीं हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 64 अंकों की गिरावट के साथ 27,628 पर कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, बीपीसीएल, ग्रासिम, रिलायंस और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एम एंड एम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।