Maruti Suzuki पर 83 हजार तक की छूट, जबदस्त ऑफर..
Maruti Suzuki Discount Offers: नई अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस माह भी मारुति सुजुकी अपने कारों पर भारी भरकम छूट दे रही है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Fronx SUV पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा.
मारुति फ्रॉन्क्स के लिए नई वेलोसिटी एडिशन किट में 43,000 रुपये की वैल्यू की एसेसरीज शामिल है. ये किट SUV के सभी तीन टर्बो वेरिएंट- Delta+, Zeta और Alpha में मिलेगी. आइए अब फ्रॉन्क्स के डिस्काउंट ऑफर्स पर नजर डालते हैं.
नई कार खरीदनी हो तो मारुति सुजुकी के ऑफर्स पर गौर किया जा सकता है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Fronx SUV पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा. फरवरी 2024 में ये कार खरीदने पर 83,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है. मारुति नेक्सा डीलर्स इस कार पर कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स दे रहे हैं. आइए देखें कि आप नई एसयूवी खरीदने पर कैसे मोटी बचत कर सकते हैं.
मारुति फ्रॉन्क्स के 2023 और 2024 मॉडल्स पर आप तगड़ी बचत कर सकते हैं. 2023 मॉडल पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. 2023 और 2024 मॉडल्स को वेलोसिटी एडिशन किट के साथ भी खरीदा जा सकता है, जिसकी वैल्यू 43,000 रुपये है. मारुति फ्रॉन्क्स के ऑफर्स को डिटेल में यहां समझें.
Fronx Velocity Edition ऑफर्स
मारुति सुजुकी ने हाल ही में फ्रॉन्क्स (टर्बो-पेट्रोल) का स्पेशल वेलोसिटी एडिशन पेश किया है. Velocity Edition एसयूवी के तीनों टर्बो ट्रिम Delta+, Zeta और Alpha में मिल रहा है. इसमें 43,000 रुपये की एसेसरीज मिल जाएंगी. इसके बंपर पर लाल और ग्रे की कलरिंग मिलेगी, जबकि ORVMs पर लाल एसेंट है.
Fronx: 83 हजार बचाने का मौका
अगर आप 2023 मॉडल की Fronx Turbo खरीद रह हैं तो 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं. अगर आप सभी ऑफर्स और बेनिफिट का फायदा लेने में कामयाब रहते हैं तो फ्रॉन्क्स पर आप 83,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. मारुति फ्रॉन्क्स की एक्स-शोरूम कीमत 7.51-12.87 लाख रुपये है.
Fronx CNG पर बेचेंगे इतने रुपये
2023 मॉडल की फ्रॉन्क्स, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. सीएनजी वर्जन पर केवल एक्सचेंज बोन का बेनिफिट दिया जा रहा है.
2024 फ्रॉन्क्स एसयूवी पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. इसका मतलब है कि जो 2024 मॉडल की Fronx खरीदेगा उसे 53,000 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा.