कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग… भारतीयों समेत 41 लोगों की मौत

Kuwait Fire: कुवैत के मंगाफ शहर में श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में बुधवार को भीषण आग में 41 लोगों के मारे जाने की आशंका है. खाड़ी देश से मिल रही खबरों के अनुसार, मरने वालों में 40 भारतीय हो सकते हैं. वहीं, 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. घायलों में भी बड़ी संख्या भारतीय मजदूरों की है. अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में लगी.

जानकारी के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में आग लगी, वो मलयालयी बिजनेसमैन केजी अब्राहम के NBTC ग्रुप की है. बिल्डिंग में करीब 160 लोग रहते हैं. मारे गए लोग इसी कंपनी में काम करते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, केजी अब्राहम केरल के तिरुवल्ला के बिजनेसमैन हैं. उनकी कंपनी 1977 से कुवैत की ऑयल एंड इंडस्ट्रीज का हिस्सा है.

बताया जा रहा है कि वहां रहने वाले कई कर्मचारी भारतीय थे. कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज भारतीय मजदूरों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें. दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया गहरा दुःख
कुवैत की कुल जनसंख्या में भारतीय 21 प्रतिशत (10 लाख) तथा कार्यबल में 30 प्रतिशत (लगभग 9 लाख) हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कुवैत सिटी में आग लगने की घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हमारे राजदूत मौके पर गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा.”

PM मोदी ने किया ट्वीट
कुवैत की बिल्डिंग में लगी आग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने X हैंडल पर लिखा, “
कुवैत में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. कुवैत में भारतीय दूतावास हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है. अधिकारी भी मदद पहुंचा रहे हैं.”

घायलों को ले जाया गया अस्पताल
कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, सभी घायल लोगों को, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है, इलाज के लिए कई नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इमारत में लगी आग में घायल हुए लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सा दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

फैल गई दहशत
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह 4:30 बजे लेबर कैंप की रसोई में आग लग गई। आग देखकर अपार्टमेंट से बाहर कूदने से कुछ लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य जलने और धुएं के कारण दम घुटने से मारे गए।

यह भी पढ़ें…

मीडिया मुगल मर्डोक की 5वीं शादी, 93 की उम्र में रशियन सुंदरी पर हुए फिदा

Elon Musk का चौंकाने वाला फैसला, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोर्न वीडियोज की मंजूरी?

RBI ने 100 टन सोना वापस मंगाया, जानें विदेश में कितना रखा है गोल्ड

Back to top button