Jammu-Kashmir के शोपियां में लगी भीषण आग, तीन घर और दुकानें जलकर राख

Jammu Kashmir fire: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पीर मोहल्ला इलाके में सोमवार तड़के करीब पांच बजे लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई। इस घटना में तीन रिहायशी घर और तीन दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Jammu Kashmir fire: अधिकारियों ने बताया कि आग रहस्यमय परिस्थितियों में लगी, जिसने कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों, दमकल विभाग और पुलिस के संयुक्त प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में हाथ बंटाया लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई घंटों की मशक्कत के बाद ही उस पर नियंत्रण पाया जा सका।

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि स्थानीय निवासियों को अपने घरों से कीमती सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला। दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

आग लगने के कारण साफ नहीं

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या गैस सिलेंडर रिसाव की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक टीम को मौके से नमूने इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है।

पुलिस ने अज्ञात कारणों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम को मौके से सबूत इकट्ठा करने के लिए कहा गया है। जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर कारणों का पता लगाया जाएगा।”

आतंकी हमले को लेकर भारत का कड़ा एक्शन, 16 पाकिस्तानी YouTubes चैनल्स बैन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button