नोएडा के सेक्टर 121 में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Noida Fire Accident: नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा सेक्टर 121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी के सामने गढ़ी चौखंडी गांव में एक खाली पड़े प्लॉट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई।

Noida Fire Accident: आग प्लॉट में रखे रजाई-गद्दे बनाने वाली सामग्री में लगी, जिससे वहां रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ा एक ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल और अन्य उपकरण भी इसकी चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट तुरंत मौके पर रवाना हुई। फायर ब्रिगेड की कुल पांच गाड़ियों और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में धुआं फैल गया और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

फायर ब्रिगेड को तत्‍काल सूचना दी गई, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट या फिर किसी अन्य कारण से लग सकती है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।

फिलहाल, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाए।

यह भी पढ़े:

संभल में नमाज अदा करने से रोके गए मुस्लिम? डीएम के बयान पर भड़की सपा

Back to top button