IPL 2024 Highlights: चेन्नई ने किया धमाकेदार जीत से आगाज; कोहली ने सरेआम दी रचिन रविंद्र को गाली
IPL 2024 CSK vs RCB: आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। आरसीबी से मिले 174 रन के लक्ष्य को सीएसके ने महज 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल किया।
IPL 2024 के ओपनिंग मैच में CSK ने RCB को 6 विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए RCB ने CSK को 174 रन का लक्ष्य दिया, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. CSK की इस जीत में 5 खिलाड़ियों का योगदान सबसे ज्यादा रहा, जिन्होंने मैच पलट दिया.
पहले मैच से विवाद शुरू-
आईपीएल में खिलाड़ियों में गरमा गर्मी होती है, तकरार होती है। यह तकरार और गरमा गर्मी इस साल हमें पहले मैच में देखने को मिल गई। किंग कोहली ने सरेआम रचिन रविंद्र के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया।
IPL 2024 का मुकाबला शुरू होने से पहले धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़, ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी. ऋतुराज की कप्तानी में CSK ने RCB के खिलाफ पहला मैच खेला और उसे जीता भी. लेकिन, मुकाबले के बाद जब उनसे सवाल हुआ कि पहली बार IPL में कप्तानी का कोई दबाव रहा? इस पर ऋतुराज ने कहा कि दबाव कैसा जब साथ में एमएस धोनी हों. मुझे कभी ये महसूस ही नहीं हुआ कि मैं दबाव में हूं.
CSK के लिए हर कदम पर खड़े धोनी
CSK की टीम के धोनी कप्तान रहें या नहीं रहें, मैदान पर उनकी मौजूदगी का एहसास सदा होता रहता है. चेपॉक पर RCB के खिलाफ मैच में भी वही दिखा. फिर चाहे वो अपनी फुर्ती से खतरनाक होते जा रहे अनुज रावत को रन आउट कर डगआउट भेजना रहा हो. या उससे पहले स्ट्रेटजिक टाइम आउट में टीम के लिए रणनीतियों को अभी भी बनाना.
खैर, ये तो हुई धोनी की बात, जो कल भी CSK के सबसे बड़े चैंपियन थे, आज भी हैं और शायद आगे भी रहें जब हम उन्हें मैदान के बाहर से भी बनाई अपनी रणनीति से विरोधियों को चित करते देखें. लेकिन, धोनी के अलावा CSK की जीत में हीरो बने कुछ और खिलाड़ियों की भी बात कर लेना जरूरी है.
CSK को जीत का सरपंच बनाने वाले 5 खिलाड़ी
मुस्तफिजुर रहमान– जब पावरप्ले में फाफ डु प्लेसी ने बल्ले से हल्ला बोल रखा था तब बांग्लादेश के बाएं हाथ वाले मुस्तफिजुर ही थे, जिन्होंने डु प्लेसी को आउट कर उनके हमलों से टीम को छुटकारा दिलाया. दो गेंद बाद ही मुस्तफिजुर ने रजत पाटीदार को बगैर खाता खोले डगआउट भेजा. इसी तरह अपने अगले ओवर में उन्होंने विराट और कैमरन ग्रीन के तौर पर फिर दो विकेट लिए और RCB को मुश्किल में डाल दिया. क्योंकि, उसके अब सिर्फ 78 रन पर 5 विकेट थे, जिसमें 4 अकेले मुस्तफिजुर के थे.
All Happening Here!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
Faf du Plessis ✅
Rajat Patidar ✅
Glenn Maxwell ✅@ChennaiIPL bounced back & in some style 👏 👏#RCB are 3 down for 42 in 6 overs!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE
Follow the match ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y#TATAIPL |… pic.twitter.com/tyBRQJDtWY