B.Tech, M.Tech और MBA करने के बाद बना हाईप्रोफाइल चोर, ट्रेन में चोरी और ऑनलाइन ठगी…

Mathura GRP: मथुरा जीआरपी ने हाई प्रोफाइल चोर फरहान तासीर को उड़ीसा से गिरफ्तार किया, जो B.Tech, M.Tech, MBA करने के बाद ट्रेन में चोरी और ऑनलाइन ठगी करने लगा।

उत्तर प्रदेश की मथुरा जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने न सिर्फ पढ़ाई की हुई है, बल्कि एक कंपनी में मैनेजर की जॉब भी की हुई है, लेकिन कोरोना काल में उसकी जॉब छूट गई थी. इसके बाद से ही वह गलत रास्ते पर चलने लगा और चोरी जैसे गलत काम करने लगा. अब पुलिस ने उसे ट्रेन में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

B.Tech, M.Tech, MBA करने के बाद बना चोर

मथुरा जीआरपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी फरहान तासीर उड़ीसा का रहने वाला है। उसने बैंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीटेक और एमटेक (मैकेनिकल) किया है, साथ ही पुणे की सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। कोरोना काल से पहले एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर था।

बिना टिकट चढ़ा ट्रेन में, डॉक्टर को बनाया शिकार

9 फरवरी को फरहान दिल्ली से आगरा जा रही ट्रेन में बिना टिकट सवार हुआ। उसने टीटी को पैसे देकर टिकट बनवाया और एसी कोच में एंट्री ली और वहीं एक डॉक्टर को अपना शिकार बना लिया। फरहान ने डॉक्टर का पर्स, एप्पल मोबाइल और एटीएम कार्ड चुरा लिया। कार्ड से पासवर्ड निकाल कर उसने 1.26 लाख रुपये भी उड़ा लिए।

डॉक्टर की तहरीर पर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 हजार रुपये बरामद किए. एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने मथुरा जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जीआरपी पुलिस ने आरोपी फरहान तासीर को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 50 हजार रुपये नकदी बरामद की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button