Weather Updates: हरियाणा, यूपी, पूर्वी राजस्थान पर दोबारा मेहरबान मॉनसून, झमाझम बारिश संभव
मानसून : बंगाल की खाड़ी से बनकर आया LPA जो पहले मध्यप्रदेश पर था वो अब कमजोर होकर यानी चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में कमजोर होकर यूपी की तरफ बढ़ रहा है। कल यह पश्चिम उत्तरप्रदेश पर पहुँच जाएगा।
● मॉनसून AXIS आज बीकानेर, जयपुर, शिवपुरी, सीधी, गया मालदा से गुजर रही है।
● कल मॉनसून AXIS इन इलाको से उत्तर की तरफ बढ़ते हुए फाजिल्का, सिरसा, हिसार, गुडगांव, पलवल, आगरा, कानपुर, अयोध्या, पटना, मालदा के आसपास पर बनी रहेगी।
● मॉनसून AXIS + यूपी पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से हरियाणा के कई भागों में मॉनसून दोबारा ACTIVE होगा।
हरियाणा के लिए कल का मौसम पूर्वानुमान:
कल राज्य के पंचकूला, यमुनानगर, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है। साथ मे एक-आध जगह अति भारी बारिश भी होने की प्रबल संभावना है।
अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पूर्वी जींद, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, रोहतक़, झज्जर, गुड़गांव, दादरी जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश संभव है। कुछ एक जगह भारी/तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
पश्चिमी जींद, हिसार, भिवानी जिले में कुछ जगह हल्की बारिश की संभावना है। कही-2 तेज़ बारिश भी हो सकती है।
सिरसा व फतेहाबाद में बारिश की ज्यादा उम्मीद नहीं है। लेकिन फिर भी दोपहर बाद कुछ-एक जगह सक्रीय बादल बन सकते हैं जिससे कही-2 हल्की बौछारे गिरने के आसार हैं।
राजस्थान का मौसम :
कल राज्य के दक्षिण-पूर्वी हनुमानगढ़ (भादरा) पूर्वी चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा व बून्दी जिले में बिखरी हुई हल्की बारिश की संभावना है। कही-2 तेज़ बारिश भी हो सकती है।
वही सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, उत्तर जयपुर जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी सम्भव है। साथ मे कही-2 अति भारी बारिश भी देखने को जरूर मिलेगी।
शेष राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कल से रुक जाएगी। शेष राज्य में अधिकतर जगहो पर मोसम साफ, गर्म रहेगा। दक्षिण-पश्चिमी या पश्चिमी हवाओँ का जोर रहेगा।
उत्तर प्रदेश का मौसम :
कल यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बंदायू, संभल, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनिपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, कासगंज, फरुखाबाद, कन्नोज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर जिले में अधिकतर जगहो पर जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है। साथ मे कुछ जगह अति भारी बारिश भी देखने को मिलेगी।