LokSabha Election: BJP पर बरसी मायावती, कहा- देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी

Pratapgarh: लोकसभा चुनाव के पाचवें चरण के लिए सभी दल मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए है। इसी क्रम में आज बसपा सुप्रीमो मायावती प्रतापगढ़ पहुंची। जहां विश्वनाथगंज विधानसभा के कोहला के पास विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती का शंख बजा कर स्वागत किया गया और बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने हाथी का चिन्ह भेट किया। मायावती ने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया है। जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और गठबंधन के खिलाफ अकेले लड़ रही हूं। देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा कांग्रेस सत्ता में रही है सबसे ज्यादा घोटाला हुआ है।

दलित आदिवासी को नहीं मिल रहीं नौकरियां: मायावती
बसपा सुप्रीमों ने कहा कि बीजेपी की नाटक बाजी अब जनता समझ चुकी है। अब उनका जवाब देने का समय आ गया है। सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कांग्रेस भाजपा जैसी बड़ी पार्टियों ने पूंजी पतियों से पैसा लिया। बसपा पार्टी ने एक रुपए नहीं लिया है। पूरे देश में दलित आदिवासी को नौकरी नहीं मिल रही है। देश में बेरोजगारी भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ती जा रही है। इस चुनाव में बीजेपी शाम दाम दंड और भेद सभी ताकत लगा कर केंद्र में आना चाहती है। विरोधी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्रों में चुनाव के बाद हवा हवाई साबित होता है। मायावती की जनसभा के पास भारी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दिया।

BJP सरकार ने ‘ब्राह्मणों पर किया अत्याचार
बता दें कि आज मायावती ने प्रतापगढ़ संसदीय संसदीय क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र के समर्थन में विश्वनाथ गंज कस्बे के पास आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों पर सरकार ने बहुत अत्याचार किया है। इस सरकार ने गरीबों मजदूरों और व्यापारियों का जीना मुहाल कर दिया है। चुनावी घोषणा पत्र जुमला होता है, जिसे कोई भी पार्टी कभी भी अमल में नहीं लाती है। इसलिए हम चुनावी घोषणापत्र में काम करने में विश्वास नहीं करते है।

बसपा प्रत्याशी ने मायावती को चांदी का हाथी देकर किया सम्मानित
मायावती ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनको भी मुफ्त राशन मिल रहा है। उसे मोदी सरकार अपनी जेब से नहीं देती है। यह संघ और भाजपा की जेब से नहीं खर्च होता है। केंद्र की सरकार संविधान व आरक्षण की विरोधी है। मायावती ने कहा कि बसपा बिना गठबंधन के दमदारी से चुनाव लड़ रही है। बसपा ने सर्व समाज की भागीदारी टिकट बंटवारे में करते हुए सबका सम्मान किया है। इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने मायावती को चांदी का हाथी देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें…

 आजमगढ़ से पीएम मोदी की ललकार, कोई माई का लाल हटा नहीं सकता CAA…

आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री के पद से हटना तय- अरविन्द केजरीवाल

UP लोकसभा Polls के दौरान सपा का बड़ा आरोप, BJP के इशारे पर फर्जी मतदान..

Back to top button