
लव मैरिज के बाद…पड़ोसी से प्यार; फिर पति को मारकर मनाली में हनीमून?
Meerut crime news: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और लाश के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिए। ऊपर से पूरे ड्रम में सीमेंट-डस्ट का घोल बनाकर भर दिया।
Meerut crime news: मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ना सिर्फ हत्या की बल्कि हत्या के बाद उसके शव के 15 टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश भी की. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को नींद की गोली दी थी. इसके बाद उन्होंने चाकू से उसकी हत्या कर दी. उन्होंने शव के टुकड़े करने के बाद उसे एक ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया। कैसे एक पत्नी ने पति के साथ गद्दारी की और कैसे पुलिस ने ड्रम में दफन इस कत्ल की कहानी को बाहर निकाला. आइए जानते हैं इस सनसनीखेज जुर्म की पूरी दास्तान…
सौरभ और मुस्कान ने किया था प्रेम विवाह
इसी वर्ष सौरभ की मर्चेंट नेवी में नौकरी लग गई और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। सौरभ ने एक साल बाद नौकरी छोड़ दी और मेरठ में ही दिल्ली रोड स्थित एक प्लाईवुड की दुकान पर तीन साल नौकरी की। बाद में वह लंदन चला गया और मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी करने लगा था। दोनों की पांच साल की बेटी पीहू है। सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहा था। पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग रह रहे हैं।
चले गए दोनों हनीमून
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने मनाली में तीन दिन तक रहे. बताया जा रहा है वहां दाेनों में हनीमून मनाया. होटल के कमरे में वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालती रही, जैसे उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक हो. लेकिन उसकी यह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली थी.
ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश
मुस्कान को लगा था कि वह अपनी खौफनाक साजिश को छुपा लेगी, लेकिन एक गलती ने उसे बेनकाब कर दिया. उसने यह पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बता दिया. शायद उसने सोचा कि मां उसे बचा लेगी, लेकिन मां ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने जब मुस्कान से पूछताछ की, तो पहले वह घबराई, फिर झूठ पर झूठ बोलती गई. लेकिन जैसे ही साहिल से पूछताछ की गई, वह टूट गया और उसने पूरी कहानी उगल दी.
ड्रम को काटना भी बन गया चुनौती
जब पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में बंद पड़े ड्रम को खोला, तो दो घंटे की मशक्कत के बाद भी वह नहीं खुल सका. ठोस सीमेंट ने लाश को बुरी तरह से जकड़ लिया था. पुलिस ने ड्रम को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया, जहां उसे काटकर शव को बाहर निकाला गया. जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
भाई को शक होने पर बुलाई पुलिस
सौरभ के भाई को शक हुआ तो उसने अपनी भाभी से पूछताछ की. घर में मौजूद एक अन्य युवक को देखकर भाई ने पुलिस बुला ली. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया. घर में मौजूद बदबूदार ड्रम को पुलिस ने खोलने की कोशिश की. ड्रम के अंदर लाश के 15 टुकड़े करके डाले गए थे और उसे सीमेंट से जमा दिया गया था. काफी मशक्कत के बाद भी जब ड्रम नहीं खुला तो उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
यह भी पढ़े:
मादा व्हेल से मिलन के लिए समुद्री यात्रा, पार किया तीन महासागर…