मेरा तो सबकुछ लुट गया, ऐसा धोखा किसी को ना मिले- स्वाति मालीवाल
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बड़ा आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता अब ‘विक्टिम शेमिंग’ में जुटे हैं। स्वाति ने कहा कि पहले उनका “चीरहरण’ किया गया और अब चरित्रहनन किया जा रहा है“
Swati Maliwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल अब मीडिया के बीच मुखर हो गई हैं। मीडिया एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने अपनी आपबीती सुनाई। स्वाति मालीवाल का कहना है कि सीएम आवास में मेरा चीरहरण हुआ। स्वाति मालीवाल ने कहा है कि अब वह पार्टी में अकेली पड़ गईं हैं। स्वाति का कहना है कि आम आदमी पार्टी में सभी को कह दिया गया है कि यदि किसी ने बात की तो पार्टी से निकाल दिया जाएगा। मालीवाल ने इस बात को लेकर भी दुख जाहिर किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे बातचीत नहीं की।
स्वाति ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा
स्वाति मालीवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है। स्वाति ने कहा, ‘मुझे बहुत बड़ा धोखा मिला। मैं यही चाहूंगी कि कभी कोई ऐसा ना महसूस करे जैसा मैं कर रही हूं। मेरा सब खत्म हो गया, मेरा सबकुछ लुट गया। जहां मैंने इतनी मेहनत की इतना काम किया। जहां मैं लोगों के साथ उठती बैठती थी वही लोग मेरे परिवार तक पहुंच गए। मुझे डराने-धमकाने के लिए क्या नहीं किया। चीरहरण तो मेरा उस घर में हुआ और चरित्रहरण रोज चलाया जा रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह क्या हुआ और क्यों हुआ। आप इतनी बुरी तरह से किसी को ट्रीट करोगे। मैं बहुत दगेबाजी महसूस कर रही हूं।’
स्वाति मालीवाल ने कहा कि यदि वह ऐसा चाहते थे तो पूरी सेना क्यों पीछे लगा दी। क्यों पहले ही उन्हें दोषी बताया जा रहा है। स्वाति ने कहा, ‘उन्होंने (केजरीवाल) तो आउट ऑफ कोर्ट ट्रायल कर दिया और मुझे तो दोषी मान ही लिया। मैंने तो सिर्फ एक कॉल की और फिर लिखित शिकायत दी उसके बाद तो इतने दिन से चुप ही बैठी हूं। क्योंकि चाहती थी कि निष्पक्ष जांच हो। लेकिन कैसा होगा, हर दिन कभी कोई छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो, कभी छेड़छाड़ किया हुआ सीसीटीवी फुटेज डालते हैं, कभी चरित्रहनन करते हैं। यदि वह सच में चाहते हैं कि फ्री और फेयर जांच हो तो नेताओं और ट्रोल्स की आर्मी क्यों मुझ पर छोड़ी गई। आपने तो पूरी सेना लगा दी यह साबित करने में कि मैं झूठ बोल रही हूं।’