लड़की का इंस्टाग्राम पर मजाक पड़ा भारी..सुसाइड वीडियो देख, Meta ने भेजा पुलिस को अलर्ट?
Meta Suicide Alert Lucknow: यूपी की राजधानी में एक छात्रा ने जहर पीने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। मेटा ने पुलिस अलर्ट भेज दिया। इस पर आलमबाग पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और छात्रा को बचा लिया। बाद में छात्रा ने बताया कि उसने मजाक में वीडियो बनाया था.
एक बार फिर मेटा से मिले अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए लड़की को सकुशल बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि लड़की सुसाइड करने जा रही थी, उसने जहर पीने का वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। हालांकि मेटा की ओर से इनपुट मिलने पर लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई। आलमबाग पुलिस ने सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की को सुसाइड करने से बचा लिया है। इसके बाद लड़की की काउंसलिंग भी की गई है।
दरअसल बीएड की पढ़ाई पढ़ने वाली छात्रा ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड करने की धमकी वाला पोस्ट किया था। इसको लेकर इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने पुलिस को अलर्ट भेजा था। वहीं मेटा की ओर से दिए गए अलर्ट को लखनऊ पुलिस मीडिया सेल ने अलामबग थाना प्रभारी को इस सुसाइड के बारे में जानकारी दी। उधर आलमबाग थाने के प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारों को अवगत कराया। लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर एक लड़की मिली, जिसने बताया कि उसने मजाक में वीडियो बना लिया और गलती से इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था।
पोस्ट किया वीडियो
इस संबंध में लखनऊ पुलिस की ओर बताया गया कि मेटा कंपनी से मिले सुसाइड थ्रेट अलर्ट पर आलमबाग पुलिस मौके पर गई थी। पुलिस को मौके पर मिली लड़की ने बताया कि आज सुबह इंस्टाग्राम पर रील देखते समय उसने मजाक में एक वीडियो बना लिया था। गलती से उसने इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर दिया था।
बाद में उसने इंस्टाग्राम से उस वीडियो को डिलीट कर दिया था। लखनऊ पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों की मौजूदगी में उसकी काउंसलिंग की गई है। लड़की को चेतावनी भी दी कि भविष्य में फिर से इस तरह की गलती न दोहराए।