MI vs CSK: माही के मुरीद हुए कप्तान ऋतुराज, पथिराना के कहर से बिखरी मुंबई
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के नए-नवेले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी की तारीफ़ों के पुल बांध दिए। उन्होंने ‘मलिंगा 2.0’ के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना की भी जमकर तारीफ की। पिछले छह मुकाबलों में सीएसके का दबदबा बना रहा है। उन्होंने इसमें से पांच मुकाबले जीते हैं।
कल का मुकाबला आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेल गया। इस मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया। सीएसके की जीत का अंतर बस उतना ही रहा जितना महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में स्कोर किया था। उन्होंने चार गेंद में 20 रन की नाबाद पारी खेली थी और बस इतने ही रन से चेन्नई की टीम ने जीत हासिल की। मैच जीतने के बाद सीएसके के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी की तारीफ में पुल बांध दिए। उन्होंने ‘जूनियर मलिंगा’ और ‘मलिंगा 2.0’ के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना की भी जमकर तारीफ की।
धोनी ने लगातार तीन छक्के जड़े
महेंद्र सिंह धोनी जब 186 रन के स्कोर पर डेरेल मिचेल का विकेट गिरने पर खेलने आए तब सिर्फ चार गेंद बाकी थीं और चेन्नई का 200 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था। पर धानी ने आते ही हार्दिक पांड्या की लगातार तीन गेंदों पर छक्के लगाकर मैच का नक्शा ही बदल दिया। इससे चेन्नई का स्कोर 206 रन तक पहुंच सका। ऋतुराज ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा- उस युवा विकेटकीपर के तीन छक्कों ने हमारी काफी मदद की।
ऋतुराज ने गेंदबाजों की तारीफ की
पथिराना ने लगातार शानदार गेंदबाज़ी करके चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट निकाले और यह प्रदर्शन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाने वाला रहा। ऋतुराज ने कहा- मुझे लगता है कि हमने गेंद के साथ अच्छे प्रयोग किए, भले ही मुंबई के बल्लेबाजों ने कुछ शानदार शॉट्स खेले। इस तरह कि पिच के लिए गेंदबाजी और बैटिंग में एकदम परफेक्ट होने की जरूरत होती है। हमारे मालिंगा ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने यॉर्कर का शानदार इस्तेमाल किया।
रोहित शर्मा ने खेली शतकीय पारी
रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों की लंबी अपनी पारी में 105 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 166.66 रहा। मुंबई इंडियंस के दूसरे छोर से विकेट मध्य ओवरों में लगातार निकलते रहने से टीम रन गति के दबाव में फंस गई और इस कारण ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 38 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 66 रन की नाबाद पारी खेली। धोनी ने चार गेंद पर नाबाद 20 रन की पारी में तीन छक्के लगाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 186 रन बना सकी।