MI से जीत के बाद भी LSG को बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स के 15 प्वाइंट्स हो गए हैं| लखनऊ फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है और उसके प्लेऑफ में खेलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है| हालांकि अगर लखनऊ को आखिरी मैच में जीत नहीं मिलती है तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों की हार पर निर्भर रहना पड़ सकता है|
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी और फिर फील्डिंग करते हुए क्रुणाल पांड्या को परेशानी का सामना करना पड़ा | फील्डिंग के दौरान कुछ देर के लिए क्रुणाल पांड्या मैदान से बाहर भी चले गए थे | इसी पर बात करते हुए क्रुणाल ने कहा, ”मुझे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था| मेरी मांसपेशी में खिंचाव आ गया था |”
बल्लेबाजी के दौरान भी परेशानी की वजह से क्रुणाल तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे| इसी वजह से क्रुणाल पांड्या जब 49 रन पर थे तो उन्होंने टीम के हक में रिटायर हर्ट होने को प्राथमिकता दी| क्रुणाल की इस बात के लिए तारीफ भी हुई| हालांकि अगर क्रुणाल की चोट गंभीर है तो लखनऊ को नए कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती है|
क्रुणाल ने मैच के बाद कहा, ”मैं हमेशा से टीम प्लेयर रहा हूं| मेरे लिए टीम से ज्यादा बढ़कर कुछ भी नहीं है| मैं टीम के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं| जो नतीजा हमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिला है वो बेहद खुशी देने वाला है|”