MI vs RCB: आज वानखेड़े में विराट और रोहित की टक्कर, किसका पलड़ा होगा भारी?

IPL 2024: आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस बीच जहां एक टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर है, वहीं दूसरी नौवें पर है। दोनों टीमों ने अब तक एक एक मैच ही जीता है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

इंडियन प्रीमियर लीग में आज एक महामुकाबला होना है। इस मैच में भारतीय टीम के दो अहम खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने सामने होंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने होंगी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मेजबान मुंबई इंडियंस ने हार की हैट्रिक लगाने के बाद पिछले मुकाबले में दिल्‍ली को हराते हुए मुंबई में पहली जीत दर्ज की थी। एमआई को आज भी होम ग्राउंड ऐसी ही उम्‍मीद होगी। वहीं, फाफ डुप्‍लेसिस के नेतृत्‍व वाली आरसीबी पांच में से चार मैच गंवा चुकी है। ऐसे में आज दोनों के बीच रोमांचक भिड़ंत हो सकती है।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो रन चेज करने वाली टीम के लिए इस विकेट को बेहतर माना जाता है। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर वैसे तो 165 रन का है। इस आईपीएल सीजन में अब तक यहां दो मैच खेले गए हैं। एमआई और आरआर के बीच खेला गया मुकाबला लो स्‍कोरिंग रहा था तो एमआई और दिल्‍ली के बीच खेला गया मैच हाईस्‍कोरिंग रहा था। माना जा रहा है कि आज भी यहां बल्‍लेबाजों का ही बोलबाला रहेगा।

आररसीबी के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में शतक भी जड़ा था। हालांकि उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों का ना चलना टीम के लिए चिंता का विषय है जिसका अभियान इस सीजन खराब रहा है।

आईपीएल में धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अबतक बुरे सपने की तरह रहा है। टीम नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में चार में से एक ही मुकाबला जीत सकी है। टीम को पता है कि अगर जल्द ही वापसी नहीं की तो उसके लिए आगे की राहें काफी कठिन हो जाएगी

आईपीएल 2024 का पॉइंट्स टेबल


इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जे, जसप्रीत बुमराह

आरसीबीः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। 

Back to top button