आज वानखेड़े में मुंबई की भिड़ंत हैदराबाद से

MI vs SRH: आईपीएल 2024 का 55वां मैच आज सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराईजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की दौड़ में बना रहने के लिए मुंबई को आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है, अगर आज MI हारती है तो वह आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम होगी।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज 6 अप्रैल को सनराईजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। अपने होम ग्राउंड में खेले गए आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को कोलकता ने हराया था। वहीं सनराईजर्स हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। प्लेऑफ की दौड़ में बना रहने के लिए मुंबई को आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है, अगर एमआई आज हारती है तो वह आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी। SRH की टीम फिलहाल 10 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। 

पिच रिपोर्ट

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हाईस्कोरिंग लिए जाना जाता है, मगर इस सीजन 10 पारियों में 3 ही बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है। वानखेड़े में टॉस जीतकर टीमें पहले बॉलिंग करना पसंद करती है क्योंकि रात में ड्यू का थोड़ा प्रभाव रहता है। पहले बैटिंग करने वाली टीम की नजरें 200 के करीब पहुंचकर विपक्षी टीम पर दबाव डालने पर होगी। वहीं एसआरएच की नजरें प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने पर होगी

हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल में कुल 22 बार भिड़त हुई है जिसमें 12 बार एमआई ने तो 10 बार एसआरएच ने जीत दर्ज की है। इस सीजन यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़त है, पहले मुकाबले में हैदराबाद ने 277 रन बोर्ड पर लगाकर मुंबई को 31 रनों से हराया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, जेराल्ड कोएत्जे, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), पीयूष चावला, मोहम्मद नबी, तिलक वर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), एडन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, टी नटराजन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार

Back to top button