Microsoft Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप, एयरलाइंस सहित कई तकनीकी सेवाओं पर असर?

Microsoft Windows Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्‍कत आने से दुनियाभर मे अफरा-तफरी मच गई है. इस दिक्‍कत की वजह से एयरलाइंस सहित कई उद्योगों का काम प्रभावित हुआ है और कई तकनीकी सेवाएं ठप पड़ गई हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने इस आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि दिक्‍कत दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.  माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई खराबी की वजह से कंप्‍यूटर या लैपटॉप की स्‍क्रीन अचानक स्क्रीन (Blue Screen of Death) हो रही और कंप्यूटर बंद होकर खुद रीस्टार्ट हो रहे हैं.

माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जानकारी दी है. शुक्रवार की सुबह उनकी क्लाउड सर्विसेस बाधित होने की वजह से दुनियाभर के कई इलाकों में दिक्कत हुई है. इसकी वजह से एयरलाइन्स की उड़ाने प्रभावित हुई हैं. भारत, अमेरिका समेत कई देशों में विमानों की उड़ान पर इस आउटेज का असर पड़ा है. 

क्यों हो रही है ये दिक्कत?
माइक्रोसॉफ्ट के सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के मुताबिक, इस दिक्कत की शुरुआती वजह Azure बैकेंड वर्कलोड के कॉन्फिग्रेशन में किया गया एक बदलाव है, जिसकी वजह से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस के बीच बाधा आ रही है और इसकी वजह से कनेक्टिविटी फेलियर की समस्या हुई है. कंपनी का कहना है कि इस दिक्कत की वजह से Microsoft 365 सर्विसेस पर असर पड़ा है. माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने वाली CrowdStrike ने इस दिक्कत को माना है.

क्या आपके साथ भी हो रही है दिक्कत?
अगर आप भी इस दिक्कत से प्रभावित हैं, तो कंपनी ने इसके रिकवर करने के स्टेप्स को पोस्ट किया है.

  • यूजर्स को सबसे पहले Windows को सेफ मोड या फिर विंडोज रिकवरी एनवॉर्मेंट में बूट करना होगा.
  • इसके बाद उन्हें C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike डायरेक्टरी पर जाना होगा.
  • इसके बाद उन्हें C-00000291*.sys फाइल खोजनी होगी और उसे डिलीट करना होगा.
  • आखिर में आपको अपना सिस्टम सामान्य तरीके से रिस्टार्ट करना होगा.

क्राउड स्क्राइक ने इस दिक्कत को माना है और वे इसकी वजहों की जांच कर रहे हैं. CrowdStrike ने इस बारे में लिखा है कि हमें इस एरर के बारे में जानकारी है, जो विंडोज सिस्टम में देखने को मिल रहा है.

बहुत से यूजर्स इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं. इस दिक्कत की वजह से लाखों यूजर्स पर प्रभाव बड़ा है. कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनका सिस्टम या तो शटडाउन हो गया है या फिर उन्हें ब्लू स्क्रीन की दिक्कत हो रही है. इसका असर प्रमुख बैंक, इंटरनेशनल एयरलाइन्स, Gmail, Amazon और दूसरी इमरजेंसी सर्विस पर पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:

स्वर्णिम युग की दहलीज पर अमेरिका.. ट्रम्प बोले मैं जीतूंगा तो पुरे अमेरिका में लगाएंगे Iron Dome

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

‘सागर’ नीतियों के रूप में मॉरीशस को अत्यधिक महत्व देता है भारत: जयशंकर

Back to top button