CM Yogi से मिलें मंत्री आशीष पटेल, आधे घंटे की वार्ता… फिर मिला सख्त हिदायत

Ashish Patel Meet CM Yogi: उत्तर प्रदेश में चल रही सियासी घमासान के बीच कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। शुक्रवार देर शाम सीएम के गोरखपुर से लौटने के बाद मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे थे।

सूत्रों के मुताबिक सीएम ने आशीष से मामले की पूरी जानकारी ली है। उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। साथ ही सीएम योगी ने आशीष को आगे से किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह भी दी है।

पल्लवी पटेल के आरोपों से गरमाई सियासत
दरअसल, अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने प्रौद्योगिकी विभाग में नियमों का उल्लंघन कर पैसे लेकर पदोन्नति किए जाने के आरोप लगाए थे. इसके बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आशीष पटेल ने इन आरोपों को अपने खिलाफ साजिश बताया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने प्रदेश सरकार और अधिकारियों पर भी खुलकर आरोप लगाए और इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था।

हम डरने वाले नहीं: अनुप्रिया
पिछले कई दिनों से पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष के पद पर पदोन्नति का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। इस पर दो दिन पहले अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने आक्रामक रूप से पल्लवी पटेल पर हमला बोला। अनुप्रिया ने कहा कि हम साजिशों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसी कार्यकर्ता के खिलाफ षड़यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और षड़यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

सीएम और अधिकारियों को दी थी चुनौती
आशीष पटेल ने यूपी के सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग डरे हुए हैं और जिन्होंने कुछ गलत किया है वो इस्तीफा देते हैं। अगर आप मुझे हटाना चाहते हैं तो हटा दें, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। उन्होंने यूपी एसटीएफ को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपका नाम ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ है और मेरा नाम आशीष पटेल है। आप लोगों के पैर में गोली मारा करते हैं, यदि आपमें ताकत है तो मैं आपको मेरे सीने पर गोली मारने की चुनौती देता हूं।

सीएम ने दी सख्त हिदायत
आपको बता दें कि ये मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब एक दिन पहले ही आशीष पटेल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था और यूपी सरकार के अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए थे। बावजूद इसके सीएम योगी ने आशीष पटेल से पूरे मामले की जानकारी ली है और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने इस मामले पर आगे कोई बयानबाजी नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आज आशीष पटेल दिल्ली भी पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि वो दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें…

लखनऊ में किसानों के लिए 177 व्यावसायिक चबूतरे…जर्जर काॅम्पलेक्स का होगा पुनर्विकास

आधुनिक सुविधाओं से लैस महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी…IRCTC का विशेष पैकेज

अवैध बांग्लादेशी बस्तियों पर चलेगा बुलडोज़र…निशाने पर राजधानी की 7 हजार झुग्गियां

Back to top button