
बागेश्वर बाबा की कथा में महिला के साथ बदतमीजी
Greater Noida: बागेश्वर बाबा की कथा में महिला के साथ बदतमीजी की घटना का वीडियो वायरल है। एक युवा महिला श्रद्धालु को उठाकर फेंकने का वीडियो सामने आया है। खास बात ये है की सबकुछ पुलिस के सामने हो रहा था और दरोगा देखते हुए बगल से गुजर रहा है।

अभी तक बागेश्वर धाम की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है | लेकिन इस तरह से सुरक्षा में तैनात कर्मियों का किसी महिला भक्त के साथ ऐसा दुर्व्यवहार गलत और अनुचित है | इस तरह के घटनाओ से बागेश्वर बाबा धाम की प्रतिष्ठा धूमिल हो सकती है |
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर इस तरह के व्यवहार को गलत बता रहे है और अनुचित कह रहे है .एक यूजर ने लिखा है कि किस तरह की ये भक्ति है .