Pakistan: नकली नोट छाप रहा पाकिस्तानी बैंक, आर्थिक तंगी में सोशल मीडिया पर मजाक बना देश..

Pakistan Viral news: कंगाल पाकिस्तान की आर्थिक मंदहाली के चलते देश में लोग रोजी-रोटी के लिए तरस  रहे हैं । हालात इतने खराब हैं कि पाकिस्तान का स्टेट बैंक ने नोट भी अधूरे छापने शुरू कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान ने ऐसे नोट रिलीज कर दिए और लोगों को देने के लिए बैंकों तक भी पहुंचा दिया ।

Image credit-social media platform

आर्थिक तंगहाली के बीच पाकिस्तानी बैंक ने अब ऐसा कारनामा किया है, जिसकी वजह से मुल्क की खूब जग-हंसाई हो रही है. बैंक ने ही 1000 रुपये का फर्जी नोट छाप दिया, जिसके बाद से देश में हड़कंप मच गया है. अब सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

बदहाल पाकिस्तान ने हाल ही में नकली करंसी पर रोक लगाने के इरादे से नए नोट छापने का फैसला लिया था. लेकिन क्या हो जब, पाकिस्तानी बैंक ही फर्जी नोट छापना शुरू कर दे. सुनकर अजीब लगा होगा, पर पाकिस्तान के बैंक ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है, जिसकी वजह से अब मुल्क की खूब जग-हंसाई हो रही है.

सोशल प्लेटफार्म पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खुद को नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (NBP) की मॉडल कॉलोनी ब्रांच का मैनेजर बता रहा है. वीडियो में शख्स को 1000 रुपये के दो नोट को पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिसके पिछले हिस्से पर कोई प्रिंटिंग नहीं है. चौंकाने वाली बात ये है कि गलत प्रिंट होने के बावजूद यह नोट आम जनता तक पहुंच गया. मंगलवार को इस वीडियो के सामने आते ही देश में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को जांच की घोषणा करनी पड़ी.

लोगों की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

एक्स हैंडल @SAdenwala से शाहनवाज अदेंवाला नाम के पाकिस्तानी ने लिखा है,ऐसे दुर्लभ नोट बनाने और फिर कड़ी जांच के बाद उन्हें प्रसारित करने के लिए हमारे स्टेट बैंक गवर्नर और पाकिस्तान की प्रिंटिंग प्रेस को सलाम. वहीं, @KhalidKLodhi हैंडल से यूजर ने लोगों को अलर्ट करते हुए लिखा है, अगर आप एनबीपी मॉडल कॉलोनी ब्रांच के एटीएम या बैंक से पैसे निकाल रहे हैं, तो सावधान रहें.

एक और हैरान करने वाली बात है कि इन नोटों के बारे में बैंक कर्मचारियों को भी तब पता चला जब ग्राहकों ने इन आधे प्रिंट नोटों की शिकायत की। वायरल वीडियो में कर्मचारी को कहते सुना जा सकता है कि मुझे नहीं पता कि कितने बंडल पहले भेजे जा चुके हैं। बैंक कर्मचारी के अनुसार उन्हें भी इस बारे में तब पता चला जब एक ग्राहक ने इन्हें लौटा दिया। इसके बाद शख्स एक अन्य बैंक कर्मचारी के मेज के पास कैमरा लेकर पहुंचता है जो नोटों के एक बंडल की जांच कर रहा था। जैसे ही कर्मचारी ने बंडल को पलटना शुरू किया, एक के बाद एक चौथा नोट ऐसा था जो सिर्फ एक ही तरफ से प्रिंट था। मैनेजर ने आगे कहा कि हर बंडल में कम से कम दो नोट इस तरह आधे छपे हुए हैं।

पाकिस्तानी बैंक का कारनामा, यहां देखें वीडियो

Back to top button