बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचीं मिताली राज, आठवीं बार बनीं नंबर-1

Indian women’s cricket team captain Mithali Raj

नई दिल्ली। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा जारी महिला वनडे बैटर्स रैंकिंग में मिताली एक बार फिर से बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई हैं। वह अपने 22 साल के करियर में अब तक आठ बार वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन चुकी हैं।

महिला क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 103.00 की औसत से 206 रन बनाए थे और वह सीरीज में टॉप स्कोररों की लिस्ट में पहले नंबर पर थी।

अपने इस प्रदर्शन के दम पर वह महिला वनडे बैटर्स रैंकिंग में चार स्थानों की छलांग लगाकर फिर से टॉप पर पहुंच गई हैं।

मिताली ने जब इंग्लैंड दौरे की शुरुआत की थी, तब वह आठवें नंबर पर थीं, लेकिन सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी के दम पर वह फिर से टॉप स्थान पर पहुंच गई हैं।

​मिताली अपने करियर में अप्रैल 2005 में पहली बार वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनीं बल्लेबाज बनी थी, जब उन्होंने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी।

मिताली के अलावा टॉप-10 में केवल स्मृति मंधाना ही एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें नंबर पर हैं।

मिताली के अलावा शेफाली वर्मा 49 स्थानों की छलांग के साथ 71वें और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी चार पायदान ऊपर चढ़कर 53वें नंबर पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों की लिस्ट में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक स्थान के सुधार के साथ 12वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button