विधायक अनुराग सिंह पर सरदार पटेल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को लेकर फर्जीवाड़े का आरोप…
Lucknow: स्व. डॉ ओ.पी. चौधरी की पुत्री डॉ सरिता चौधरी ने चुनार मिर्ज़ापुर से विधायक अनुराग सिंह पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जमीन में फर्जीवाड़े का बड़ा आरोप लगाया है. एवं शासन से जाँच करने की मांग की है.
डॉ सरिता चौधरी ने कहा कि अनुराग सिंह विधायक चुनार मिर्ज़ापुर के द्वारा मेरे परिजनों की संपत्तियों को फर्जी तरीके से हड़पने एवं तथ्यों को छिपाकर फर्जी प्रपत्रों के आधार पर सरदार पटेल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर कनकहाँ मोहनलालगंज लखनऊ, खोलने के विषय पर मेरे द्वारा कार्यवाही के अनुरोध हेतु दिए गए लिखित पत्रों का संज्ञान लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सुनवाई का अवसर देते हुए इस प्रकरण की गहनता पूर्वक जाँच करके कार्यवाही करने का आदेश दिनांक 9 जनवरी 2023 को दिया गया था |
23 मार्च 2023 को स्थानीय लेखपाल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में सरदार पटेल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर कनकहाँ मोहनलालगंज लखनऊ की जाँच में मेरे द्वारा लगाये गए सभी आरोपों की पुष्टि की गयी है और बताया की कॉलेज खोलने के लिए पर्याप्त जमीन न होने के बावजूद कॉलेज को फर्जी तरीके से खोला गया है |
निदेशक आयुर्वेदिक सेवाओं उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अपनी गहनतापूर्वक जाँच के पश्चात् रिपोर्ट प्रमुख सचिव आयुष विभाग को दिनांक 27 सितम्बर 2024 को प्रेषित किया गया जिसमे मेरे द्वारा लगाये गए आरोपों की पुष्टि हुई और शासन और चेयरमैन एन.सी.आई.एस.एम. नई दिल्ली को सरदार पटेल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर कनकहाँ मोहनलालगंज लखनऊ की मान्यता निरस्त करने हेतु लिखित अनुरोध किया गया है | इस समाचार को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से स्थान भी दिया था
मेरे द्वारा अध्यक्ष एन.सी.आई.एस.एम. नई दिल्ली को एवं उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर काउन्सलिंग को उक्त पत्रों के साथ लिखित अनुरोध किया गया की सरदार पटेल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर कनकहाँ मोहनलालगंज लखनऊ में काउन्सलिंग और प्रवेश की प्रक्रिया पर रोक लगायी जाए क्योंकि शासन ने ही उनके कॉलेज की मान्यता निरस्त करने हेतु पत्र भेजा है |
शासन और माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के विरुद्ध जाकर नये बच्चों की काउन्सलिंग कराकर के सरदार पटेल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर कनकहाँ मोहनलालगंज लखनऊ में प्रवेश दिया जा रहा है | जिससे उन बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है | जिस कॉलेज की मान्यता निरस्त होने जा रही है उसमे नए बच्चों का प्रवेश देकर माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है |
मेरा आग्रह है की इस विषय को उजाकर करके बच्चों के भविष्य की रक्षा में सहयोग करें |