विधायक ने प्रियंका गांधी को लिखा मार्मिक पत्र, की इंसाफ दिलाने की मांग

विधायक अलका राय ने प्रियंका गांधी से की मुख़्तार अंसारी को न बचाने की अपील    

लखनऊ। स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर इंसाफ दिलाने की मांग की है।

पंजाब सरकार द्वारा मुख़्तार अंसारी को संरक्षण देने के मामले में अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखे अपने मार्मिक पत्र में मुख़्तार अंसारी को दुर्दांत अपराधी बताते हुए उसका साथ न देने की अपील की है।

पत्र में विधायक अलका राय में लिखा कि यह मानना संभव ही नहीं है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार जो मुख़्तार अंसारी को बचाने की कोशिश कर रही है वो आप और राहुल गाँधी की जानकारी में न हो।

गाजीपुर के मोहम्दाबाद की विधायक ने लिखा कि जिस मुख़्तार अंसारी को आपकी सरकार बचने की कोशिश कर रही है उसने तमाम निर्दोषों की बेरहमी से हत्या की है। कई सुहागिनों का सुहाग उजाड़ा है और तमाम बच्चों के सर से उनके पिता का साया छीना है.

उन्होंने लिखा कि उप्र सरकार की गाड़ियाँ जब मुख़्तार अंसारी को लाने के लिए पहुँची तो पंजाब सरकार ने उसे तीन महीने का बेड रेस्ट देकर बचा लिया।

पत्र में विधायक अलका राय में लिखा कि यदि आपमें जरा सी भी संवेदना होगी तो आप मेरे पत्र का जवाब देंगी और मुख़्तार अंसारी जैसे दुर्दांत अपराधी को सजा दिलाने में मदद करेंगी।  

Back to top button